मध्यप्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मरीज पाए है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 3785 हो गई हैं. वहीं अब तक 221 लोगों की जान भी गई हैं1 मौतें
पीएम मोदी से बातचीत में बोले सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन पर केंद्र का जो निर्णय होगा वह मंजूर होगा. लेकिन मई तक जारी रहे लॉकडाउन.
We will agree with whatever decision the Central Government takes on lockdown but our advice is to extend the lockdown till the end of May: Bihar Chief Minister Nitish Kumar during video conference with PM Narendra Modi today #COVID19 pic.twitter.com/1fTv4iPXig— ANI (@ANI) May 11, 2020
कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने मदद के लिए 14 राज्यों के लिए 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए है.
सरकार ने आज 14 राज्यों को 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो 15 वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित पोस्ट डिवलपमेंट रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट की दूसरी मासिक किस्त है। यह राज्यों को #COVID19 संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन प्रदान करेगा: वित्त मंत्री का कार्यालय pic.twitter.com/8kjQEQvAhU— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
राजस्थान में कोरोना वायरस के सोमवार को 174 नए मामले पाए गए है. इसके साथ ही 5 लोगों की जान भी गई है.
174 new cases of #COVID19 and 5 deaths have been reported in Rajasthan today, taking the total number of cases & deaths to 3988 & 113, respectively. Number of active cases in the state stands at 1551: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/cUfCcaav3e— ANI (@ANI) May 11, 2020
‘क्राइम पेट्रोल’ एक्टर शफीक अंसारी का निधन हो गया है. वे पिछले कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. उनका एक दिन रविवार को मुंबई में हुआ
#CINTAA expresses it's deepest condolence on the demise of Mr. Ansari Shafique (Member since : June 2008)@DJariwalla @sushant_says @amitbehl1 @sanjaymbhatia @SuneelSinha @deepakqazir @NupurAlankar @abhhaybhaargava @JhankalRavi @rakufired @neelukohliactor @RajRomit pic.twitter.com/4aoZVesxLF— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) May 10, 2020
कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में सोमवार को 791 नए मामले पाए गए. वहीं 20 लोगों की जान भी गई है. इस तरह राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 14355 हो गई है. जबकि 3110 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं अब तक राज्य में 528 लोगों की जान भी गई है,
20 deaths and 791 new cases of #COVID19 have been reported in Greater Mumbai Area today. Total number of #COVID19 cases rises to 14355 including 3110 cured/discharged and 528 deaths: Municipal Corporation Greater Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/izfskqCrfv— ANI (@ANI) May 11, 2020
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के 57 नए मामले पाए गए हैं. इस तरफ धारावी में पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 916 हो गई है.
57 new #COVID19 positive cases reported in Mumbai's Dharavi today; till now 916 positive cases and 29 deaths have been reported: Brihanmumbai Municipal Corporation #Maharashtra pic.twitter.com/G7kUPDLwNx— ANI (@ANI) May 11, 2020
पंजाब में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 1877 तक पहुंच गई है, आज 54 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में 1678 सक्रिय मामलें हैं और अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
The total number of #COVID19 cases reaches 1877 in Punjab, with 54 more people testing positive today. Number of active cases & fatalities due to the infection stands at 1678 & 31, respectively: Punjab Health Department pic.twitter.com/XabvZNKe2H— ANI (@ANI) May 11, 2020
जम्मू और कश्मीर में आज COVID-19 के 18 नए मामले सामने आए हैं. जम्मू से 6 और कश्मीर से 12 मामले सामने आए. केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 879 हैं, जिनमें 442 सक्रिय मामले शामिल हैं.
कोरोना के हालात को लेकर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तमिलनाडु के सीएम के. पलानीस्वामी से बात की. जिस दौरान सीएम पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि चेन्नई में पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए तमिलनाडु में 31 मई तक ट्रेन सेवा की अनुमति न दी जाए
जैसा कि चेन्नई में पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं, तमिलनाडु में 31 मई तक ट्रेन सेवा की अनुमति न दी जाए। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि 31 मई तक नियमित हवाई सेवा शुरू न करें: PM नरेंद्र मोदी की CMs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में तमिलनाडु CM के. पलानीस्वामी #COVID19 pic.twitter.com/wyPX4IcXU2— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2020
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लागू लॉकडाउन से बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हुईं जिनमें से एक थी लोगों का पलायन करना. लंबे वक्त से रुकी हुई रेल सेवा के चलते लोग पैदल ही अपने गांव की ओर प्रस्थान करने लगे. वहीं एक बार फिर सरकार ने यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है. 12 मई से राजधानी दिल्ली से कुछ ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी, जिसके लिए आज शाम 4 बजे से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी. आम लोगों के लिए लॉकडाउन के बाद यातायात खोलने की ये पहली शुरुआत है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 संकट पर आज राज्यों के मुख्यमंत्रियो के साथ बैठक करेंगे. लॉकडाउन 3.0 के बाद इस महामारी पर पहली चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं इस महामारी से देश में मरीजों का आंकड़ा करीब 63 हजार पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस 62 हजार 939 है, जिसमें 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19,358 लोग ठीक हो चुके हैं.