जम्मू-कश्मीर: एक कार 500 फीट गहरे नाले में गिरी, 11 की मौत; तीन जख्मी
डीसी रामबन शौकत एजाज भट्ट ने बताया कि एक एसयूवी चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंडा नाला के पास 500 फुट से अधिक गहरे खड्ड में गिर गई.
रामबन: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक कार गहरे नाले में गिर गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर जख्मी हैं. पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार यात्रियों को लेकर चंदेरकोट से राजगढ़ जा रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया और कुंदा नल्लाह के पास कार नाले में गिर गई. यह हादसा शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे हुआ.
डीसी रामबन शौकत एजाज भट्ट ने बताया कि एक एसयूवी चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंडा नाला के पास 500 फुट से अधिक गहरे खड्ड में गिर गई.
उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और दो महिलाओं तथा एक बच्चे सहित पांच शव बाहर निकाले. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: रामबन में कार के खड्ड में गिरी, हादसे में पांच लोगों की मौत
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.