दिल्ली: एक ही घर में 11 शव मिलने से हड़कंप, मृतकों में 7 महिलाएं व 4 पुरुष शामिल
राजधानी दिल्ली से रविवार सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 लोगों को शव मिले हैं. इन शवों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक सभी शव संदिग्ध अवस्था में थे.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से रविवार सुबह एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है. दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में 11 लोगों को शव मिले हैं. इन शवों में सात महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक सभी शव संदिग्ध अवस्था में थे. खबर पुरे इलाके में आग की तरह फैली और जिसने भी सुना घटनास्थल की ओर रवाना हो गया.
मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखने वाला यह परिवार बुराड़ी इलाके में एक किराने की दुकान को चलाता था इसके अलावा फर्नीचर और दूध का भी व्यवसाय करता था. यह परिवार यहां पिछले 22-23 सालों से रह रहा था. फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने जांच के बाद आशंका जताई है कि सभी ने आत्महत्या की है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक बुज़ुर्ग महिला, उनके 2 बेटे, उनकी पत्नियां, 5 बच्चे, 1 बुजुर्ग महिला की बेटी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में कुछ की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. पुलिस पड़ोसियों व अन्य लोगों से पूछताछ में जुट गई है. साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही है.
ज्ञात हो कि गत 18 जून की सुबह हुए गैंगवार से राजधानी दिल्ली के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया था. सुबह सवा दस बजे के आसपास वर्चस्व को लेकर गोगी गैंग और टिल्लू गैंग के बीच हुए गैंगवार में करीब तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 5 घायल बताए जा रहे है. मृतकों में एक राहगीर भी शमिल था.