रांची: झारखंड में मदद के लिए दोस्त को बुलाना एक लड़की को भारी पड़ गया. पुलिस ने कथित तौर पर दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार करने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को लड़कियों के बयान के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा है. सभी आरोपियों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिले में 16 अगस्त को दोनों लड़कियां अपने पडोसी के साथ मोटरसाइकिल पर कही जा रही थी तभी बीच रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल ख़राब हो गई. जिसके बाद उनमें से एक लड़की ने मदद के लिए अपने दोस्त को फोन किया. लेकिन मदद के बजाए उसने अपने 11 दोस्तों को वहां भेज दिया. वे लड़कियों को एक सूनसान जगह पर ले गए. जिसके बाद आरोपियों ने पड़ोसी की पिटाई की और वहां से भगा दिया. फिर उन लोगों ने बारी-बारी से लड़कियों का रेप किया और पीड़ितों के मोबाइल फोन भी छीन लिए.
#Jharkhand: Deputy Superintendent of Police (DSP) Ashish Kumar Mahli says, "We have arrested 11 people for gangrape of two minor girls on August 16 in Lohardaga district. The culprits have confessed to the crime." pic.twitter.com/jL5eJ87myT
— ANI (@ANI) August 20, 2018
पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के घटना की जांच किए जाने के निर्देश पर एक टास्कफोर्स का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों में से एक के घर से लड़कियों का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले झारखंड के सिंहभूम जिले में एक किशोरी से कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब दो बहनें दो दोस्तों के साथ कही जा रही थी तभी चार लोगों ने उन्हें रोका और हमला कर लड़कों को भगा दिया. वे एक लड़की को जबरन जंगल में लेकर गए और उससे कथित तौर पर रेप किया. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक नाबालिग सहित सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.