मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.3 मापी गई.
मणिपुर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 5.3 मापी गई: 10 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिन रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को दिल्ली से पटना लाया गया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित सभी दिग्गज नेताओं ने उन्हें शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. मिली जानकारी के अनुसार आज आज सुबह 10 बजे गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज सुबह दो आतंकियों को ढेर कर दिया. कुलगाम जिले के चिंगम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ शुरू हो गई. स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के चिनिगम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना के बाद अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पीडिता के परिवार से मिलनें पहुंच रही हैं और यह सिलसिला लगातार कई दिनों से जारी है. इसी क्रम में अखिल क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल आज हाथरस जाएगा और जमीनी हकीकत का जायजा लेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजा मानवेन्द्र सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र सिंह तंवर और हाथरस के आरोपियों के वकील एपी सिंह सुबह 10 बजे हाथरस पहुंचेंगे. उधर यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और मौत के विरोध में आज पंजाब के जालंधर और लुधियाना में दलित समाज ने बंद बुलाया है.