बिहार: RJD नेता तेज प्रताप यादव पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे: 10 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बिहार चुनाव के नतीजें आज जनता से सामने होंगे. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसी के साथ शुरूआती रुझान भी आने लगेंगे. ये रूझान आप आज तक न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. बिहार के एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में तेजस्वी यादव की अगुआई में नई सरकार बन सकती है. न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक उनके एग्जिट पोल में महागठबंधन को इस चुनाव में बहुमत हासिल होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में तेजस्वी यादव सरकार बना रहे हैं. महागठबंधन बिहार में क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है.
वहीं बिहार के साथ साथ आज मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. राज्य में सियासी उठापटक के चलते 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए गए हैं. इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, हालांकि फाइनल नतीजे ही बताएंगे कि शिवराज की सरकार बचेगी या फिर कमलनाथ एक बार फिर सूबे के सीएम पद पर काबिज होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कराए गए थे जिसके नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है. गौरतलब है कि फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.