Bihar: RJD leader Tej Pratap Yadav reaches the residence of former Chief Minister Rabri Devi in Patna.
Tej Pratap Yadav has won the Hasanpur Assembly Constituency. #BiharElectionResults2020 pic.twitter.com/hdXPw5IIf4— ANI (@ANI) November 10, 2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 7,830 नए मामले, 6,157 रिकवरी/माइग्रेशन/डिस्चार्ज और 83 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,51,382 हो गई है जिसमें 4,02,854 रिकवरी/ माइग्रेशन/डिस्चार्ज और 7,143 मौतें शामिल हैं। कुल सक्रिय मामले 41,385 हैं: दिल्ली सरकार pic.twitter.com/XDXwv5DjMc— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
Rajasthan: 8 dead & 6 injured after a wall of an under-construction building collapsed in Basni industrial area in Jodhpur today. Rescue operation on.
“CM has announced compensation of Rs 2 lakhs for the family of deceased & Rs 40000 for those critically injured,"says DM Jodhpur pic.twitter.com/neGl6nzDZU— ANI (@ANI) November 10, 2020
#UPDATE: Chirag Paswan's Lok Janshakti Party wins one seat in Bihar. https://t.co/HVrud5JXT0 pic.twitter.com/6sL6hoCxhF— ANI (@ANI) November 10, 2020
वोटों की गिनती में आरजेडी द्वारा धांधली के दावों पर चुनाव आयोग ने जवाब देते हुए कहा कि वोटों की गिनती में कोई धांधली नहीं हुई है. चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोप को निराधार बताया है.
Election Commission has never worked under anybody's pressure. All officials and machinery are working sincerely for declaration of #BiharElectionResults2020: Umesh Sinha, Secretary-General, ECI. pic.twitter.com/F0bahYF4Tz— ANI (@ANI) November 10, 2020
आरजेडी की तरफ से दावा किया गया है कि 119 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर जीत का सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे हैं.
ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी। pic.twitter.com/puUvIagyDz— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्सने मुंबई इंडियंस को दी 156 रनों की चुनौती
#IPLfinal : Delhi Capitals score 156/6 in their innings against Mumbai Indians pic.twitter.com/5niNOPLMxZ— ANI (@ANI) November 10, 2020
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी ने चार और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट जीती
#ManipurBypolls: भारतीय जनता पार्टी ने चार और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक सीट जीती। pic.twitter.com/lOQ3eCF0Fy— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
तेलंगाना में दुब्बका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी ने जीत का झंडा लहराया
#TelanganaByPolls में दुब्बका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी जीती। pic.twitter.com/ziiUHOUib7— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देने के लिए मैं राज्य की जनता का आभारी हूं और विकास,प्रगति,जन सेवा ही हमारा संकल्प रहेगा। नतीजों ने साबित किया है कि गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया
मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। पार्टी के पक्ष में स्पष्ट जनादेश देने के लिए मैं राज्य की जनता का आभारी हूं और विकास,प्रगति,जन सेवा ही हमारा संकल्प रहेगा। नतीजों ने साबित किया है कि गद्दार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह हैं: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया #MadhyaPradeshBypolls pic.twitter.com/VPeoWcnFKY— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
बिहार चुनाव के नतीजें आज जनता से सामने होंगे. कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसी के साथ शुरूआती रुझान भी आने लगेंगे. ये रूझान आप आज तक न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं. बिहार के एग्जिट पोल के मुताबिक सूबे में तेजस्वी यादव की अगुआई में नई सरकार बन सकती है. न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक उनके एग्जिट पोल में महागठबंधन को इस चुनाव में बहुमत हासिल होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में तेजस्वी यादव सरकार बना रहे हैं. महागठबंधन बिहार में क्लीन स्वीप की ओर बढ़ रहा है.
वहीं बिहार के साथ साथ आज मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. राज्य में सियासी उठापटक के चलते 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए गए हैं. इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, हालांकि फाइनल नतीजे ही बताएंगे कि शिवराज की सरकार बचेगी या फिर कमलनाथ एक बार फिर सूबे के सीएम पद पर काबिज होंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के कराए गए थे जिसके नतीजे आज ही घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1-2 विधानसभा सीट मिल सकती है. गौरतलब है कि फिरोजाबाद की टूंडला, अमरोहा की नौगांवा, कानपुर नगर की घाटमपुर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी और देवरिया सदर के साथ-साथ बुलंदशहर सीट पर उपचुनाव हुआ था.