हरियाणा में कोविड-19 का प्रकोप कम नहीं हुआ है. राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर 1,250 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1501 लोग रिकवर हुए हैं. सूबे में कुल कोरोना मामलों की संख्या 2,49,329 हो गई है.
COVID-19 Updates in Haryana: हरियाणा में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे के भीतर सामने आए 1,250 नए केस, राज्य में कुल मामले 2,49,329 हुए : 10 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
आज नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. चार मंजिला नए संसद भवन का निर्माण 971 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 64 हजार 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए जाने का प्रस्ताव है. इसका निर्माण भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रत्येक संसद सदस्य को पुनःनिर्मित श्रम शक्ति भवन में कार्यालय के लिए 40 वर्ग मीटर स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका निर्माण 2024 तक पूरा किया जाएगा.
वहीं नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को कर रहे किसान संगठनों ने सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. किसान संगठनों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को पूरी तरह वापस लेने की उनकी मांग स्वीकार नहीं करती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे और इसे और तेज करेंगे. वहीं राहुल गांधी और शरद पवार समेत अन्य पांच नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बात करें देश के मौसम की तो भारत में मौसम लगातार करवट बदल रही है. मौसम विभाग ने ठंड में बढनें की संभावना जताई है. अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान भी जताया है.