Ludhian Building Collapse: लुधियाना में भरभराकर गिरी 100 साल पुरानी इमारत, महिला और उसकी 2 साल की बच्ची हादसे में बाल, बाल बची; देखें VIDEO
पंजाब के लुधियाना के चावल बाजार के पास, बंदेया मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को एक 100 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. जिस हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की जान जाते जाते बच गई.
Ludhian Building Collapse: कहावत है कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', यह कहावत लुधियाना के पुराने बाज़ार में एक महिला पर चरितार्थ हुई है. यहांलुधियाना के चावल बाजार के पास, बंदेया मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को एक 100 साल पुरानी तीन मंजिला इमारत अचानक से ढह गई. जिस हादसे में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की जान जाते जाते बच गई. हालांकि हादसे में महिला समेत बच्ची को जरूर कुछ चोटें आई है.
इमारत गिरने का वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि अचानक से मलबा गिर रहा है और महिला पानी बच्ची को लेकर वह बचने की कोशिश कर रही है. यह भी पढ़े: Lucknow Building Collapse Incident: लखनऊ बिल्डिंग हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, इमारत के स्ट्रक्चरल ऑडिट के दिए निर्देश
लुधियाना में भरभराकर गिरी 100 साल पुरानी इमारत:
दोपहर करीब 1:40 की घटना:
जानकारी के अनुसार यह घटना करीब 1:40 बजे घटित हुई. जिसके बाद आसपास के निवासियों में हड़कंप मच गया, क्योंकि कई कि इमारत के गिरने से आस-पास के कुछ घरों में भी दरारें आ गई .