Agniveer Recruitment: BSF, CRPF व CISF में 10 फीसदी आरक्षण, SSB-RPF में फिटनेस टेस्ट से छूट; अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला (Watch Video)

गृह मंत्रालय ने सोशल साइट एक्स पर बताया कि 4 साल के अनुभव वाले अग्निवीरों को BSF और CISF में नियुक्ति के लिए 10% आरक्षण मिलेगी. इसके साथ ही आयु व फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी.

Agniveer Recruitment: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF), असम राइफल्स में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन के पदों पर अग्निवीरों को 10% आरक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी गई है. सीएपीएफ और असम राइफल्स में खाली पड़े पदों की जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि इन बलों में अभी 84,106 पद खाली हैं, जबकि कुल स्वीकृत पदों की संख्या 10,45,751 है.

इस जानकारी को दोहराते हुए गृह मंत्रालय ने सोशल साइट एक्स पर बताया कि 4 साल के अनुभव वाले अग्निवीरों को BSF, CRPF और CISF में नियुक्ति के लिए 10% आरक्षण मिलेगी. इसके साथ ही आयु व फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Haryana Government Big Decision: पुलिस, माइनिंग गार्ड व फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण; अग्निवीरों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान

4 साल के अनुभव वाले अग्निवीरों को BSF में 10% आरक्षण व आयु में छूट मिलेगी

अग्निवीरों को CISF में कांस्टेबल पद पर 10% आरक्षण, आयु-PET  में छूट मिलेगी

अग्निवीरों को RPF में आयु सीमा में और PET से छूट की रियायत मिलेगी

अग्निवीरों को SSB में नियुक्ति के लिए आयु सीमा में और PET में मिलेगी रियायत

अग्निवीरों को CRPF में नियुक्ति के लिए 10% आरक्षण और आयु सीमा में मिलेगी रियायत

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि अग्निवीरों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए ये कदम उनके भविष्य को सुरक्षित करने के साथ ही देश की सुरक्षा बलों में योग्य और प्रशिक्षित युवाओं की भर्ती को भी सुनिश्चित करता है. सरकार का उद्देश्य है कि अग्निवीर योजना से जुड़े लाभ और आरक्षण के माध्यम से युवाओं को सशस्त्र बलों में अधिक मौका मिल सकें और वे पूरी इच्छाशक्ति से देश की सेवा कर सकें.

Share Now

\