क्या आप जानते हैं 1947 में गोल्ड और दूध समेत इन चीजों की क्या थी कीमत, जानकर उड़ जाएंगे होश
देश का तिरंगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पूरे देश में कल 15 अगस्त आजादी का जश्न मनाया जाने वाला है. इस खास मौके पर जान की बाजी लगाकर देश को आजादी दिलाने वाले जवानों को याद किया जाएगा. दिल्ली के लाल किला से देश के प्रधानमंत्री आजाादी के दिन भाषण देंगे. आजादी के बड़ा देश में काफी बदलाव भी देखने को मिला. आज भारत चांद से आगे बढ़कर मंगल ग्रह तक पहुंच गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं आजादी के दौर से लेकर अब तक किन चीजों के दाम कितने बढ़े और घटे हैं.

क्या आप जानते हैं सोना से लेकर दूध तक का कीमत कितना रहा होगा आजादी के समय. अगर नहीं तो जरा इस खबर को पढ़ें. एक बार तो आपको अपनी आंखो पर जरुर यकीन नहीं होगा. जरा आप भी जाने 1947 में इन चीजों का क्या दाम था.

जहां अब देश में चावल 2018 में 30 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. वही चावल 1947 में 12 पैसे प्रति किलो में मिलता था. तो वही आलू का जो दाम आज 20 रुपए प्रतिकिलो है तो वहीं उस समय आलू महज 25 पैसे में बिका करता था.

दे्श में दूध इस समय 52 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. तो वही उस समय दूध की कीमत 12 पैसे थी. वहीं घी की कीमत 500 रुपए है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आजादी के समय घी महज 75 पैसे प्रति किलो बिका करती थी.

वैसे तो आम तौर आज सायकिल की कीमत 5 हजार से लेकर 25 हजार तक है, लेकिन एक दौर वह भी था जब इसे महज 20 रूपये में खरीदा जा सकता था. लेकिन महंगाई ने आज इसके दाम में कई गुना ज्यादा इजाफा कर दिया है.

आज देश में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 31 हजार है. लेकिन आजादी के समय सोने की कीमत सिर्फ 88.62 रुपए थी.

तेजी के साथ आसमान छूती पेट्रोल की कीमत आज भले ही 77 रुपए है. लेकिन उस दौर की बात करें तो यही पेट्रोल सिर्फ 27 पैसे में बिकता था.

वहीं रेल का मुंबई से दिल्ली का किराया फर्स्ट क्लास का आज 4760 रुपए है. लेकिन तब यही किराया 123 रुपए हुआ करता था. अगर बात फ्लाईट की करें तो दिल्ली से मुंबइ तक के लिए लोगों को करीब 7000 हजार देने पड़ते है. लेकिन 1947 में महज 140 रुपए हुआ करता था.