कोलकाता में लगभग 50 लाख रुपये की कीमत वाले 10 किलो ड्रग्स बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता में 10 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
कोलकाता: कोलकाता में 10 किलोग्राम ड्रग्स (Drugs) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इससे पहले तीन अगस्त को गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) के कर्मियों ने बुधवार को ई.एम. बाईपास मार्ग पर साल्ट लेक स्टेडियम के पास से दो तस्करों - मोहिबुर रहमान और अस्सबुर हुसैन को गिरफ्तार किया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उनके कब्जे से याबा (एंफेटामाइन) की लगभग एक लाख गोलियां बरामद की गईं, जिनका वजन 10.369 किलोग्राम था. इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है." आरोपियों को गुरुवार को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया जाएगा.
Tags
संबंधित खबरें
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार, हथियार एवं गोला-बारूद बरामद
Sabarmati Blast Case: अहमदाबाद के साबरमती ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Road Accident: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने वडाला में 4 वर्षीय बच्चे को कुचला, मासूम की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
असम में बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई तेज, तीसरे चरण में 335 FIR दर्ज, 416 लोग गिरफ्तार
\