JKLF Terrorists: जम्मू-कश्मीर पुलिस के रेड में जेकेएलएफ के 10 पूर्व आतंकवादी और अलगाववादी गिरफ्तार

शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि 13 जून को भी इसी तरह की प्रारंभिक बैठक हुई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद यासीन भट, मोहम्मद रफीक पहलू, शम्सुद्दीन रहमानी, जहांगीर अहमद भट, खुर्शीद अहमद भट, शब्बीर अहमद डार, सज्जाद हुसैन गुल, फिरदौस अहमद शाह, पर्रे हसन फिरदौस और सोहेल अहमद मीर के रूप में की गई है.

JKLF Terrorists: जम्मू-कश्मीर पुलिस के रेड में जेकेएलएफ के 10 पूर्व आतंकवादी और अलगाववादी गिरफ्तार
terrorist (Photo Credits: Instagram)

प्रतिबंधित संगठनों जेकेएलएफ और हुर्रियत को पुनर्जीवित करने की साजिश रचने से जुड़े एक मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, "गिरफ्तार किए गए व्यक्ति और अन्य लोग पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर इन संगठनों को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहे थे. उनकी बैठक इन मरणासन्न संगठनों के पुनरुद्धार के लिए काम शुरू करने का एक खुला प्रयास था." यह भी पढ़ें: महिला की बेरहमी से हत्या! चाकू से निकाली आंख, जीभ और स्तन काटे, प्राइवेट पार्ट को किया क्षत-विक्षत

पुलिस ने कहा, "प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि वे विदेश स्थित संस्थाओं के संपर्क में थे, उनमें से कुछ अलग-अलग समूहों के सदस्य थे जो फारूक सिद्दीकी और जेकेएलएफ के राजा मुजफ्फर की अध्यक्षता वाले कश्मीर ग्लोबल काउंसिल जैसे अलगाववाद का प्रचार करते थे."

पुलिस ने यह भी कहा कि बैठक बनावटी बहाने की आड़ में आयोजित की गई थी, जबकि असली एजेंडा अलगाववादी तत्वों को पुनर्जीवित करने की रणनीति पर चर्चा करना था.

पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि 13 जून को भी इसी तरह की प्रारंभिक बैठक हुई थी. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद यासीन भट, मोहम्मद रफीक पहलू, शम्सुद्दीन रहमानी, जहांगीर अहमद भट, खुर्शीद अहमद भट, शब्बीर अहमद डार, सज्जाद हुसैन गुल, फिरदौस अहमद शाह, पर्रे हसन फिरदौस और सोहेल अहमद मीर के रूप में की गई है.

पुलिस ने कहा, "कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है."


संबंधित खबरें

VIDEO: 120 कमांडो, 21 फाइटर जेट...इजराइल का खतरनाक खुफिया मिशन! सीरिया में बम से उड़ाया ईरानी मिसाइल कारखाना

RTO constable Saurabh Sharma: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED रेड

Atishi Arrest Claims: झूठे केस दिल्ली की CM आतिशी जल्द होंगी गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Bhopal Shocker: जंगल में कहां से आया 52 किलो सोना और ₹10 करोड़, आखिर किसकी है लावारिस इनोवा कार; जांच में जुटी आयकर विभाग (Watch Video)

\