सूरत : गुजरात के सूरत से एक भयानक वीडियो सामने आया है. जहां छोटे बच्चों को ले जा रही स्कूल वैन अचानक ही आग लगने की वजह से धूं-धूं कर जलने लगी. यह घटना कतारगाम के सिंगणपोर क्षेत्र की बताई जा रही है. दरअसल नीलकंठ विद्यालय के बच्चे हर रोज की तरह गुरुवार सुबह भी अपने स्कूल के लिए वैन में बैठकर जा रहे थे. लेकिन तभी अचानक ही वैन में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी वैन आग की चपेट में आने से धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान वैन में सवार सभी बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे, और कुछ खुद उतर के भागने लगे.
इस हृदयभेदी माहौल को जिसने भी देखा वह वैन की तरफ दौड़ा. वैन में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. गलीमत रही की समय रहते सभी बच्चों को वैन से लोगों ने निकाल लिया जिससे किसी मासूम की जान तो नहीं गई लेकिन 10 बच्चे झुलस गए. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस समय वैन में आग लगी तब उसमें कुल 17 बच्चे सवार थे.
इस हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वैन का ड्राइवर और आस पास के लोग जलती वैन से बच्चों बाहर निकालते हुए दिखाई दें रहे है. बच्चे वैन से बाहर आते ही डरे सहमें इधर-उधर भागने लगते है तो कुछ बच्चे को कुछ भी नहीं समझ में आता और वो वैन के पास रुक कर वैन में लगी आग को देखने लगते है. हादसे की जानकारी मिलते ही अग्निशामक दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पता है. वहीं अभिभावक भी आनन-फानन में अपने लाडलों को देखने के लिए हॉस्पिटल पहुंचते है.
खबर के मुताबिक यह आग वैन में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. यह वैन पेट्रोल से चल रही थी. सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है. कुछ बच्चे अभी भी डरे हुए हैं. यह घटना पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर मामलें की जांच जारी है.