झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला में मंगलवार सुबह हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में 11 जवान घायल हो गए. घायलों में सीआरपीएफ की 209 कोबरा यूनिट के आठ जवान और झारखंड पुलिस के तीन जवान शामिल हैं. बता दें कि 209 कोबरा और झारखंड पुलिस की टुकड़ी विशेष अभियान पर थी. इसी दौरान सरायकेला में कुछई इलाके में धमाका हुआ और ये जवान उसकी चपेट में आ गए.
घायल जवानों को घटनास्थल से निकालकर विशेष हेलिकॉप्टर के जरिए रांची ले जाया गया है. कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस हमले की चपेट में जवान कैसे आए और इस नक्सली हमले को लेकर पहले से खुफिया जानकारी थी या नहीं. हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
#UPDATE: The 11 injured jawans were airlifted for Ranchi at 6:52 AM. More details awaited. https://t.co/VK93vGrmIH
— ANI (@ANI) May 28, 2019
Jharkhand: An IED exploded at 4:53 am today in Kuchai area of Saraikella on the troops of 209 CoBRA and Jharkhand police who were out on special operations. 8 CoBRA personnel & 3 Jharkhand police personnel injured. The injured jawans have been brought to a hospital in Ranchi. pic.twitter.com/rO31QkbAXc
— ANI (@ANI) May 28, 2019
गौरतलब है कि झारखंड के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. इन क्षेत्रों में नक्सली काफी सक्रिय हैं और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहते हैं. राज्य के कुछ इलाकों में नक्सली काफी सक्रिय हैं. हालांकि सुरक्षाबलों की सक्रियता से नक्सली गतिविधियों पर काफी हद तक लगाम लगाने में सफलता मिली है.