उत्तर प्रदेश: बहराइच में नाव डूबने से 1 की हुई मौत अन्य 2 लापता, तलाश जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

बहराईच : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले स्थित मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में रविवार को किसानों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई. नाव सवार 20 लोगों में से 17 को बचा लिया गया है, जबकि एक की मौत हो गई और दो लापता हैं. एडीएम राम सुरेश वर्मा ने बताया की लौकाही गांव में नाव में बैठे लगभग 20 किसान धान रोपने जा रहे थे.

तभी नाव बीच धारा में पहुंचते ही पलट गई. मुहाने पर खड़े अन्य ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गए. इनमें से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, हादसे में एक महिला की डूबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : बिहार: TikTok वीडियो बनाने के लिए बाढ़ के पानी में खतरनाक स्टंट कर रहा था युवक, डूबने से हुई मौत

मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है. गोताखोरों की मदद से लापता दो लोगों की तलाश की जा रही है. डीएम व एसपी भी मौके पर मौजूद हैं.