1 फरवरी 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE: Budget 2019: कश्मीर- बड़गाम में आतंकियों ने फेंका बम, CRPF का एक कांस्टेबल जख्मी

लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश किए जाने वाले बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है. देश का अंतरिम बजट पेश होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है.

01 Feb, 19:07 (IST)

सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के  बड़गाम में आतंकियों ने बम फेंका जिससे CRPF का एक कांस्टेबल जख्मी हो गया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया हैं और सर्च ऑपरेशन चल रहा है. 

01 Feb, 16:19 (IST)

डब्ल्यूबी सीएम ममता बनर्जी: इस सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार या जिम्मेदारी नहीं है कि वह 5 साल के लिए बजट पेश करें. जब वे सत्ता में नहीं होंगे और सरकार समाप्ति के लिए जाएगी. यदि आप दवा की समाप्ति के बाद उसे देते हैं, तो क्या कोई मूल्य है? मूल्य क्या होगा? यह बिल्कुल अवैधता है.

01 Feb, 15:46 (IST)

यह मध्यम वर्ग और उच्च मध्यम वर्ग की उदारता और ईमानदारी है जो राष्ट्र को कर प्रदान करता है जिसके माध्यम से योजनाएं बनाई जाती हैं और गरीबों का कल्याण होता है. कराधान से 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को छूट देने की हमेशा मांग थी. हमारी सरकार ने इसे पूरा किया.

01 Feb, 15:33 (IST)

Budget 2019: बजट पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- यह एक अंतरिम बजट है. यह सिर्फ बजट का ट्रेलर है, जो चुनावों के बाद भारत को विकास की राह पर ले जाएगा. पीएम किसान योजना से लेकर सैलरी पर्सन के लिए उम्दा बजट है. किसान के शशक्तिकरण से वह उनकी आय बढ़ाएंगे. मध्यम वर्ग से लेकर मजदूरों तक, किसानों की वृद्धि से लेकर व्यवसायियों के विकास तक, एमएसएमई क्षेत्र में विनिर्माण से लेकर अर्थव्यवस्था के विकास तक, न्यू इंडिया के विकास तक, इस अंतरिम बजट में सभी का ध्यान रखा गया है

01 Feb, 15:09 (IST)

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बिजनेसमैन मोईन कुरैशी के विदेश यात्रा के आवेदन का आदेश दिया. उन्होंने दुबई और पाकिस्तान की यात्रा के लिए एक आवेदन दायर किया था. सीबीआई और ईडी दोनों ने आवेदन का विरोध किया.

01 Feb, 13:52 (IST)

गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय बजट 2019 पर कहा- यह एक ऐतिहासिक बजट है, और समाज के सभी वर्गों को इससे लाभ होगा. अंतरिम बजट के बाद सेंसेक्स में 370.21 अंकों की उछाल, पहुंचा 36,626.90 पर. महिलाओं को बैंक से 40 हजार तक ब्याज पर टैक्स नहीं:पीयूष गोयल.

01 Feb, 12:39 (IST)

वित्त मंत्री पियूष गोयल ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हुए इस बजट से आम जनता को काफी उम्मीदें थी. सबसे ज्यादा उम्मीदें सैलेराइड क्लास को थी. 5 लाख तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं को पूर्ण कर छूट मिलेगी.

01 Feb, 12:20 (IST)

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- जनवरी 2019 में GST का कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. जीएसटी शायद आजादी के बाद लागू सबसे बड़ा कराधान सुधार है..कर समेकन के साथ भारत एक आम बाजार बन गया है. ई-वे बिल के माध्यम से अंतर-राज्य आंदोलन तेज हो गए. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार हुआ

01 Feb, 12:02 (IST)

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिराज-2000 शुक्रवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शहर के उपनगर में सैन्य हवाईअड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. दुसरे पायलट को भी बाहर निकाल दिया गया है. जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों परीक्षण पायलट थे. उनका नाम स्क्वाड्रन लीडर नेगी और स्क्वाड्रन लीडर अबरोल था.

01 Feb, 11:42 (IST)

बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनी फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. जबकि दो बच गए. यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड का था. फिलहाल हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. यह हादसा बेंगलुरु के यम्लुर के पास ओल्ड एयरपोर्ट के करीब हुआ है. जब यह हादसा हुआ तो विमान में तीन पायलट सवार थे. फिलहाल अभी तक यही जानकारी सामने आई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Read more


लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश किए जाने वाले बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है. देश का अंतरिम बजट पेश होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहा यह बजट आर्थिक और सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि इस बार के बजट में थोड़ा बदलाव हुआ है. इस बार 1 फरवरी को नियमित वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की बजाए कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे.

माना जा रहा है कि आम चुनाव में जाने से पहले सरकार इन घोषणाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने का एक और प्रयास करेगी. लेकिन बजट से पहले यह जानना जरूरी है कि बीते 1 साल में आर्थिक मोर्चे और आम जनता से जुड़ी हुई चीजों के मोर्चे पर देश कहां खड़ा है.

वहीं, शैली चोपड़ा धार द्वारा निर्देशन में बनी मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित बताई जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की फरहान अख्तर की फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' से टक्कर है. फरहान की ये फिल्म 10 साल बाद भारत में रिलीज हो रही है. इसे लेकर लंबे वक्त से प्रोडक्शन से जुड़ा विवाद चल रहा था. फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है.

हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने को तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि ये अंतरिम बजट ही होगा, लेकिन जिस तरह कयास है, और सरकार की जो तैयारी दिख रही है, उसके बाद लग रहा है कि इस बार बजट बेहद खास रहने वाला है. पिछले संसद सत्र में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ये स्लॉग ओवर्स में सरकार कई छक्के लगाने वाली है, ऐसे में बजट वो मौका है जब उम्मीद की जा रही है कि सरकार राहत के पिटारे खोल सकती है.


संबंधित खबरें

Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: बांग्लादेश में 31 मार्च को मनाई जाएगी ईद उल-फितर, चांद देखने के बाद लिया गया फैसला

message-head">

भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिराज-2000 शुक्रवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शहर के उपनगर में सैन्य हवाईअड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. दुसरे पायलट को भी बाहर निकाल दिया गया है. जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दोनों परीक्षण पायलट थे. उनका नाम स्क्वाड्रन लीडर नेगी और स्क्वाड्रन लीडर अबरोल था.

01 Feb, 11:42 (IST)

बेंगलुरु में मिराज 2000 ट्रेनी फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई. जबकि दो बच गए. यह एयरक्राफ्ट हिंदूस्तान एयरोन्यूटिक लिमिटेड का था. फिलहाल हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. यह हादसा बेंगलुरु के यम्लुर के पास ओल्ड एयरपोर्ट के करीब हुआ है. जब यह हादसा हुआ तो विमान में तीन पायलट सवार थे. फिलहाल अभी तक यही जानकारी सामने आई है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

Read more


लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पेश किए जाने वाले बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती है. देश का अंतरिम बजट पेश होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है. लोकसभा चुनाव से पहले पेश हो रहा यह बजट आर्थिक और सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. हालांकि इस बार के बजट में थोड़ा बदलाव हुआ है. इस बार 1 फरवरी को नियमित वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की बजाए कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे.

माना जा रहा है कि आम चुनाव में जाने से पहले सरकार इन घोषणाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने का एक और प्रयास करेगी. लेकिन बजट से पहले यह जानना जरूरी है कि बीते 1 साल में आर्थिक मोर्चे और आम जनता से जुड़ी हुई चीजों के मोर्चे पर देश कहां खड़ा है.

वहीं, शैली चोपड़ा धार द्वारा निर्देशन में बनी मूवी 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इसमें सोनम कपूर, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी समलैंगिक रिश्ते पर आधारित बताई जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की फरहान अख्तर की फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' से टक्कर है. फरहान की ये फिल्म 10 साल बाद भारत में रिलीज हो रही है. इसे लेकर लंबे वक्त से प्रोडक्शन से जुड़ा विवाद चल रहा था. फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा अन्नू कपूर लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन आनंद सुरापुर ने किया है.

हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने को तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी ने साफ किया है कि ये अंतरिम बजट ही होगा, लेकिन जिस तरह कयास है, और सरकार की जो तैयारी दिख रही है, उसके बाद लग रहा है कि इस बार बजट बेहद खास रहने वाला है. पिछले संसद सत्र में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि ये स्लॉग ओवर्स में सरकार कई छक्के लगाने वाली है, ऐसे में बजट वो मौका है जब उम्मीद की जा रही है कि सरकार राहत के पिटारे खोल सकती है.