युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में पहुंची एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा, देखें HD photos
युवराज सिंह ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि वो अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इस खबर के आने के बाद उनके फैंस काफी दुखी भी थे. बीते दिनों युवराज ने अपने इस रिटायरमेंट को लेकर मुंबई में अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी भी की जिसकी फोटोज मीडिया में देखने को मिली हैं. यहां युवराज का साथ देने उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा भी मौजूद थी.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के झुझारू खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट (International Cricket) से अपने संन्यास (retirement) की घोषणा की. इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी दुखी भी थे. बीते दिनों 29 जून, शनिवार की शाम को युवराज ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक पार्टी (party) रखी जिसमें उनके करीबी यार दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां नजर आईं.
युवराज ने अपनी रिटायरमेंट की पार्टी को मुंबई के एक होटल में रखा था जहां उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड किम शर्मा (Kim Sharma) भी नजर आईं. मीडिया में आई फोटोज में देखा गया कि युवराज किम के साथ मौजूद हैं. किम यहां युवराज को उनकी जिंदगी की नई पारी के लिए बधाई देने और उनके साथ मिलकर सेलिब्रेट करने पहुंची थी.
किम यहां अपने बेहद हॉट अंदाज में नजर आईं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी वायरल (viral) हो रही हैं.
गौरतलब है कि जब युवराज ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी तब किम ने ट्वीट करते हुए कहा था, "आपने बहुत बढ़िया खेला युवराज. स्पोर्ट में ऐसे अविस्मरणीय पलों के लिए आपको मेरी ओर से स्टैंडिंग ओवेशन. हेजल कीच (Hazel Keech) के साथ आपकी अगली पारी और भी शानदार हो."
आपको बता दें कि तकरीबन 12 पहले खबर आई थी कि युवराज और किम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन्होंने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया जिसके बाद 2007 में इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.