Rihai Song Banned: YouTube ने पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के गाने को हटाया, सरकार ने की थी शिकायत
यूट्यूब ने लोकप्रिय पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल के गीत ‘‘रिहाई’’ को हटा दिया है, जिसमें सिख कैदियों की रिहाई का आह्वान किया गया है.
चंडीगढ़,8 जुलाई: यूट्यूब (Youtube) ने लोकप्रिय पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल (Kanwar Grewal Song Rihai) के गीत ‘‘रिहाई’’ को हटा दिया है, जिसमें सिख कैदियों की रिहाई का आह्वान किया गया है. सोशल मीडिया मंच ने कहा, ‘‘सामग्री अनुपलब्ध है. यह सामग्री सरकार की कानूनी शिकायत के कारण इस देश में उपलब्ध नहीं है.’’ यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब यूट्यूब ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गीत ‘एसवाईएल’ को हटा दिया था. इस गीत को मूसेवाला की मौत के बाद रिलीज किया गया था.
यूट्यूब ने सरकार की इसी तरह की शिकायत के बाद इसे हटा दिया था. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र से ग्रेवाल के गाने पर ‘‘प्रतिबंध’’ को हटाये जाने के लिए कहा.
केंद्र से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करते हुए बादल ने कहा, ‘‘इस तरह के प्रतिबंध से भारत के बारे में गलत धारणा बन सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे संविधान में निहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन होते नहीं देख सकते हैं.’’
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है जो बहुलवाद का सम्मान करता है. बादल सांसद भी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को आगामी संसद सत्र में भी उठाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रसिद्ध कलाकार सिद्धू मूसेवाला द्वारा गाए गए गीत ‘एसवाईएल’ पर प्रतिबंध के तुरंत बाद ‘रिहाई’ गीत पर प्रतिबंध लगाया गया है जो उन पंजाबियों की आकांक्षाओं को भी दर्शाता है जो नहीं चाहते कि उनका पानी सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के माध्यम से हरियाणा की ओर जाये.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)