XXX फिल्मों को छोड़कर अब आम जिंदगी जीती हैं ये हॉट पोर्न स्टार्स, हैरान कर देगी इनकी कहानी
पूर्व पोर्न स्टार्स (Photo Credits: Facebook)

XXX फिल्मों (XXX Films) का क्रेज दुनियाभर में मौजूद है. यही कारण है कि एडल्ट साइट्स (adult sites) पर दर्शकों की संख्या भी हजार नहीं बल्कि लाखों में है. आज के दौर में एडल्ट एंटरटेनमेंट (Adult entertainment) की भी अपनी ही एक दुनिया है. कुछ देशों में पोर्न इंडस्ट्री (porn industry) प्रोफेशनल रूप से कार्यरत हैं जहां की बनाई गई पोर्न फिल्में कई देशों में देखी भी जाती हैं. ऐसे में पोर्न स्टार्स (porn stars) को भी इन देशों में एक आर्टिस्ट का ही दर्जा दिया जाता है.

आज विश्वभर में कई ऐसे पोर्न स्टार्स हैं जिन्होंने अपनी फिल्म और अपनी खूबसूरती से कई सारे फैंस बनाए. इनमें से कई ऐसे भी स्टार्स हैं जिन्होंने अब पोर्न फिल्मों से संन्यास ले लिया है और अब एक आम इंसान की तरह अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. फैंस बेशक इन्हें मिस भी करते हैं लेकिन अब इन स्टार्स ने एडल्ट इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

स्किन डायमंड (Skin Diamond)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Szabó Gábor (@szabogabor2424) on

पूर्व पोर्न स्टार स्किन डायमंड ने एडल्ट इंडस्ट्री से साल 2016 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने इस इंडस्ट्री को छोड़कर सोंग राइटर और एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने का प्लान बनाया. उन्होंने अपना पहला सॉन्ग 'फायर' भी रिलीज किया. इस म्यूजिक प्रोजेक्ट को उन्होंने अपने असली नाम रेयलिन जॉय (Raylin Joy) के नाम से रिलीज किया.

एशिया कैरेरा (Asia Carrera)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asia Carrera (@asia_carrera123) on

इनका पूरा नाम एशिया कैरेरा लेमम है जो पूर्व अमरीकी पोर्न स्टार रह चुकी हैं. एडल्ट इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी बोल्डनेस से सभी को हैरान कर दिया था. कुछ समय बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ टाइम व्यतीत करने की मंशा से पूरी तरह से पोर्न इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया. अब वो एक गृहिणी के रूप में अपनी जिंदगी बिता रही हैं और अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं.

ब्री ऑलसन (Bree Olson) 

ब्री ऑलसन (Photo Credits: Instagram)

ब्री ऑलसन का असली नाम रेचल मैरी ओबर्लिन है. अमरीकी मॉडल और अभिनेत्री बनने से पहले वो एक पोर्न स्टार के रूप में मशहूर थी. सन 2006 से लेकर 2011 के बीच उन्होंने तक्रीबन 281 पोर्न फिल्मों में काम किया. वो हॉलीवुड फिल्म सेंटीपीड III (Centipede III) में नजर आईं थी. पोर्न इंडस्ट्री से अलग होने के बाद उन्होंने इस इंडस्ट्री की कड़ी निंदा भी की और इस बात पर भी दुःख जताया था कि उन्हें एक पूर्व पोर्न स्टार के रूप में देखा जाता है.

जिसेल लिओन (Giselle Leone)

जिसेल लिओन (Photo Credits: Facebook)

जिसेल की हॉटनेस (hotness) और खूबसूरती ने पोर्न फिल्म इंडस्ट्री (porn film industry) में उन्हें काफी कामयाबी दिलाई. कुछ समय तक इस इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने बेहद आम करियर को चुनते हुए पोर्न इंडस्ट्री छोड़ी. अब वो एक रियल एस्टेट एजेंट के रूप में काम करती हैं.

लिसा एन (Lisa Ann)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 😍queen kendra😍 (@kendralust_lover) on

पूर्व एडल्ट स्टार लिसा एन ने 500 से भी ज्यादा पोर्न फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 2014 में पोर्न फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी जिसके बाद वो रेडियो पर्सनालिटी के रूप में काफी पोपुलर हुईं. पोर्न इंडस्ट्री छोड़ आम जिंदगी जीने के लिए उन्होंने ब्रैस्ट रिडक्शन सर्जरी भी कराई थी. उन्होंने वेबसीरीज फिल्मों में भी काम किया है और अब आशंका जताई जा रही है कि वो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर लौट सकती हैं.

रेयलीन (Raylene)

 

View this post on Instagram

 

Can we make it 10.000 followers and more? Click that follow button

A post shared by Raylene Official account (@raylene.official) on

रेयलीन का करियर हमेशा से अनिश्चितताओं से भरा हुआ रहा. उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में काम करने के बाद 2001 में इस इंडस्ट्री से संयास ले लिया और अपनी रियल एस्टेट कंपनी की शुरुआत की. लेकिन यहां कोई खास सफलता नहीं मिली और आर्थिक तंगी से परेशान होने के बाद उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री में वापसी कर ली. कुछ समय बाद एक बार फिर उन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम करना छोड़ दिया.

साशा ग्रे (Sasha Grey)

 

View this post on Instagram

 

Adorable #sashagrey having a beautiful #ass

A post shared by Cyber World (@confideinmee) on

पूर्व पोर्न स्टार साशा ग्रे ने सेक्स फिल्म्स (Sex films) में काम करना छोड़कर बतौर टीवी एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की. उन्होंने स्टीवन सोडरबर्ग की फीचर फिल्म 'द गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस' में लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया. इसके बाद वो कैनेडियन ब्लैक कॉमेडी हॉरर फिल्म 'स्मैश कट' में भी काम किया.