फिल्म '83' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त चल रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पर WWE की एक जानी मानी शख्सियत ने कॉपीराइट का आरोप लगा दिया है. हाल ही में रणवीर मेनचेस्टर (Manchester) में हुए भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) विश्व कप मैच (World Cup 2019) को देखने पहुंचे थे. रणवीर यहां क्रिकेट ग्राउंड पर भी अपने जोशीले अंदाज में नजर आए और क्रिकेटर्स के साथ मस्ती करते दिखे.
रणवीर ने अपने ट्विटर पर इस मैच से कुछ फोटोज को अपने फैंस के साथ शेयर किया. इन फोटोज में वो हार्दिक पंडया (Hardik Pandya) के साथ मस्ती करते हुए दिखे. फोटो को शेयर रणवीर ने लिखा, "Eat. Sleep. Dominate. Repeat. The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable."
Eat.
Sleep.
Dominate.
Repeat.
The name is Hardik. Hardik Pandya. 🏏✌🏾✊🏾 @hardikpandya7 ma boi #unstoppable pic.twitter.com/B5oRzedTg3
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 17, 2019
अब रणवीर के इस कैप्शन पर WWE के पॉपुलर पर्सनालिटी पॉल हेमैन (Paul Heyman) ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ये उनका टैग लाइन है और रणवीर ने इसका इस्तेमाल करके उनके कॉपीराइट (copy right) के साथ खिलवाड़ किया है.
ARE YOU F'N KIDDING ME???????????
1 - It's Eat Sleep CONQUER Repeat
2 - Copyright #YourHumbleAdvocate and @BrockLesnar
3 - I am litigious
4 - EAT SLEEP DEPOSITION REPEAT https://t.co/yppZe129eZ
— Paul Heyman (@HeymanHustle) June 19, 2019
वैसे आपको बता दें कि पॉल ने ये बात मजाक में कही है लेकिन उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल (viral) हो रहा है और लोग इसे पढ़कर हंस भी रहे हैं.
गौरतलब है कि रणवीर की पॉपुलैरिटी देश के साथ ही विदेशों में भी काफी बढ़ती नजर आ रही है. बात करें फिल्म '83' की तो इस फिल्म में रणवीर के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन कबीर खान (Kabir Khan) कर रहे हैं और ये फिल्म 10 अप्रैल, 2020 में रिलीज हो रही है.