WWE फेम और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी जॉनसन का निधन
डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी 'सॉल मैन' जॉनसन का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकी का निधन बुधवार को हुआ. हालांकि उनके मौत की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) हॉल ऑफ फेम और हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) के पिता रॉकी 'सॉल मैन' जॉनसन (Rocky Johnson) 75 वर्ष की उम्र में निधन (Demise) हो गया. वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, रॉकी का निधन बुधवार को हुआ. हालांकि उनके मौत की वजहों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
उन्होंने टोनी एटलस के साथ सोल पेट्रोल के सदस्य के रूप में पहले अफ्रीकी-अमेरिकी वर्ल्ड टैग टीम के चैंपियन के रूप में इतिहास बनाया था.
साल 1991 में खेल से सेवानिवृत्त होने के बाद रेसलिंग सुपरस्टार ने अपने बेटे ड्वेन को प्रशिक्षित करना शुरू किया, जिन्हें उनके प्रशंसक द रॉक के नाम से जानते हैं.
रॉकी, नोवा स्कोटिया में जन्मे और पले-बढ़े और वहीं 1960 के दशक के मध्य में उन्होंने नेशनल रेसलिंग एलायंस के अंग के रूप में अपना करियर शुरू किया.
साल 1983 में डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ रेसलिंग करियर शुरू करने से पहले ही उन्होंने साउदर्न, जॉर्जिया और फ्लोरिडा के हैवीवेट खिताब जीतने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी बनने का गौरव हासिल कर लिया था.