पटना में 14 जुलाई को प्रेरणादायक भाषण देंगे लेखक चेतन भगत, अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी युवाओं को करेंगे प्रेरित

लेखक चेतन भगत बिहार कौशल विकास अभियान द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अगले सप्ताह उनसे बातचीत करेंगे. पटना के श्रम संसाधन प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि समारोह के पहले दिन जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी युवाओं को प्रेरित करने के लिए भाषण देंगे.

चेतन भगत (Photo Credits : Twitter)

पटना :  लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) बिहार कौशल विकास अभियान (Bihar Skill Development Mission) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अगले सप्ताह उनसे बातचीत करेंगे. ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘फाइव प्वाइंट समवन’ और ‘वन नॉइट एट कॉल सेंटर’ जैसे लोकप्रिय उपन्यासों के लेखक चेतन ने बीएसडीएम की वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट करके यह घोषणा की.

बीएसडीएम तीन दिवस ‘‘कौशल मेला’’ आयोजित कर रहा है जो 13 जुलाई से आरंभ होगा.

भगत ने एक वीडियो में कहा, ‘‘ नमस्कार दोस्तों, मैं बुद्ध और महावीर की प्राचीन नगरी पाटलीपुत्र या पटना में 14 जुलाई को आऊंगा, जहां हम मिलेंगे और हमारे सपनों एवं अनुभवों को साझा करेंगे.’’

यह भी पढ़ें : #MeToo: चेतन भगत को इरा त्रिवेदी ने भेजा लीगल नोटिस, ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया ‘Miss You,Kiss You’ का पूरा सच

पटना के श्रम संसाधन प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि समारोह के पहले दिन जाने-माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी भी युवाओं को प्रेरित करने के लिए भाषण देंगे.

Share Now

\