प्रियंका चोपड़ा ने की जोनस से शादी तो Wikipedia ने भी कर दिया ऐसा काम, आप खुद ही देखिए
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर, शनिवार को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शादी की
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने बड़े ही धूमधाम से जोधपुर (Jodhpur) के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में एक दूसरे से शादी की. 1 दिसंबर, शनिवार को शादी का ये कार्यक्रम ईसाई रिती रिवाज (Christian Tradition) का पालन करते हुए हुआ जिसके बाद आज यानी 2 दिसंबर को ये दोनों ट्रेडिशनल हिंदू रिती रिवाज से शादी करने जा रहे हैं. अब इंटरेस्टिंग बात ये है कि प्रियंका और निक की शादी के बाद विकिपीडिया (Wikipedia) ने भी उन्हें लेकर अपना डाटा अपडेट कर दिया है. इसका मतलब ये कि निक जोनस के विकिपीडिया प्रोफाइल पर अब स्पाउस (Spouse) के सेक्शन में प्रियंका चोपड़ा का नाम दर्ज कर लिया गया है.
जी हां! प्रियंका और निक की शादी के साथ ही विकिपीडिया ने भी इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. प्रियंका अब आधिकारिक तौर पर निक जोनस की पत्नी बन चुकी हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका और निक ने अपनी क्रिस्चियन वेडिंग से पहले काफी देर तक फोटोशूट कराया जिसके बाद पैलेस के बैक लॉन में आयोजित शादी के कार्यक्रम के लिए वो निकल पड़े.
ये भी पढ़ें: Inside Pics: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मेहंदी सेरेमनी में जमकर मचाया धमाल
इस शादी को अटेंड करने के लिए पूरा अंबानी परिवार (Ambani Family) भी वहां पहुंचा था. इसी के साथ आपको ये भी बताना चाहेंगे कि 12 दिसंबर को होने जा रही ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पिरामल (Anand Piramal) की शादी समरोह से पहले उनकी संगीत सेरेमनी में प्रियंका भी परफॉर्म करने वाली हैं. प्रियंका यहां ईशा की सहेलियों के साथ अपना शानदार परफॉर्मेंस देने जा रह हैं.
अपनी शादी के बाद प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज भी पोस्ट की जिसे खूब लाइक्स और कमेंट्स भी मिले. अब सभी को उनकी वेडिंग फोटोज को देखने का इंतजार है.