Mirzapur 3: कौन हैं मिर्जापुर-3 की सलोनी भाभी? रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली Nahe Sargam बन गई हैं भारत की नई क्रश
नेहा सरगम (Photo Credits: Instagram)

Mirzapur 3: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur Season 3) रिलीज हो चुका है, जिसे फैन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोगों को जहां मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) काफी पसंद आई है तो वहीं कई लोगों को इसकी कहानी दिलचस्प नहीं लगी. हालांकि इन सबके बीच जो किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है दद्दा त्यागी की बहू सलोनी त्यागी (Saloni Tyagi). यह एक्ट्रेस मिर्जापुर सीजन 2 में दद्दा के बड़े बेटे भरत त्यागी की पत्नी बनीं, अब सीजन 3 में वो अपनी भूमिका को प्रमुखता से निभा रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने किरदार को इतनी अच्छी तरह से निभाया है कि अब वो भारत की नई क्रश बन गई हैं. आइए एक्ट्रेस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

'मिर्जापुर सीजन 3' में सलोनी त्यागी के किरदार में नजर आ रही एक्ट्रेस का असली नाम नेहा सरगम (Neha Sargam) है और वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. नेहा मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली हैं. पटना में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपनी मां और छोटी बहन के साथ मुंबई चली गईं. वह हमेशा से एक सिंगर बनने की ख्वाहिश रखती थीं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.

मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neha sargam (@nehasargam)

नेहा ने 'इंडियन आइडल' में भाग लिया और सीजन 4 में जगह बनाई, लेकिन दुर्भाग्य से प्रतियोगिता के दौरान गले में संक्रमण के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. नेहा साल 2012 में टीवी शो 'रामायण: सबके जीवन का आधार' में नजर आईं, जिसमें उन्होंने सीता की भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 Teaser: गर्दा उड़ाने आ गया 'मिर्जापुर 3' का पावरफुल टीजर, 5 जुलाई को Prime Video पर होगा धमाका (Watch Video)

भारत की नई क्रश नेहा सरगम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neha sargam (@nehasargam)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नील भट्ट और नेहा तीन साल से रिलेशनशिप में थे और शादी करने की भी प्लानिंग कर रहे थे. हालांकि, आपसी मतभेदों के कारण दोनों को ब्रेकअप हो गया और दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए.