नवरात्री से पहले भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया देवी गीत हुआ रिलीज, धूम मचाने को है तैयार
इससे पहले भी पवन सिंह देवी गीत लाते रहे हैं. ‘मेला घुमे अइनी’ हमेशा से लोगों की पहली पसंद बना रहता है. इस गाने को पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने गाया है. तो वहीं इन दोनों का ललकी चुनरिया ओढ़ के भी काफी फेमस हुआ है.
नवरात्र (Navratri 2019) का त्योहार शुरू होने जा रहा है ऐसे में भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर हाजिर है अपना नया देवी गीत लेकर. दरअसल ‘ये माई गोदी में एगो लाल दे दा’ नाम के इस गीत को लिखा है विनय बिहारी (Vinay Bihari) ने जबकि संगीत दिया है छोटे बाबा ने. यूट्यूब पर रिलीज हुआ ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है.
इस गाने को यूट्यूब पर शेयर करते हुए लिखा है कि पवन सिंह का नया देवी गीत मार्किट में धूम मचाने आ गया - गाके भजनवा नाचे पवनवा.
आपको बता दे कि इससे पहले भी पवन सिंह देवी गीत लाते रहे हैं. ‘मेला घुमे अइनी’ हमेशा से लोगों की पहली पसंद बना रहता है. इस गाने को पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने गाया है. तो वहीं इन दोनों का ललकी चुनरिया ओढ़ के भी काफी फेमस हुआ है.
दरअसल मौका चाहे जो भी भोजपुरी इंडस्ट्री उसे भुनाने के लिए तैयार रहती हैं. यही वजह है कि नवरात्री के पहले नए नए देवी गीत आते हैं.