IIFA Awards Winner 2019: राजी को मिला बेस्ट फिल्म का खिताब तो आलिया भट्ट बनी बेस्ट एक्ट्रेस, ये है पूरी विनर लिस्ट

आईफा अवॉर्ड्स में इस राजी की धूम देखने को मिली इसे बेस्ट फिल्म का खिताब मिला वहीं आलिया भट्ट को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का.

IIFA Awards 2019 (Photo Credits: Latestly)

आईफा अवॉर्ड्स 2019 (IIFA Awards 2019) का कल मुंबई (Mumbai) में आयोजन किया गया. इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारें ग्रीन कारपेट (Green Carpet) पर रंग जमाते दिखाई दिए. कल शाम हुई तेज बारिश के बावजूद सलमान खान, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रेखा, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, सारा अली खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा समेत कई बड़े सितारे नजर आए. तो वहीं कई सेलेब्स ने आईफा के मंच पर परफॉर्म भी किया.

बात करे अवॉर्ड्स की तो इस फंक्शन में रणवीर सिंह को जहां बेस्ट एक्टर का ख़िताब मिला वहीं आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का. तो चलिए ऐसे में देखते है पूरी लिस्ट. किसे कौन सा ख़िताब मिला?

बेस्ट फिल्म: राजी

बेस्ट डायरेक्टर: श्रीराम राघवन (अंधाधुन) 

बेस्ट एक्टर: रणवीर सिंह (पद्मावत) 

बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट (राजी)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल): अदिति राव हैदरी (पद्मावत)

बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल): विक्की कौशल (संजू)

बेस्ट डेब्यू (फीमेल): सारा अली खान (केदारनाथ)

बेस्ट डेब्यू (मेल): ईशान खट्टर (धड़क) 

स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस: दीपिका पादुकोण (चेन्नई एक्सप्रेस)

IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: राजकुमार हिरानी (3 इडियट्स)

IIFA BIG 20 Award फॉर बेस्ट डायरेक्टर: प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल) 

आईफा की शुरुआत साल 2000 में हुई और अब तक इसे 16 शहरों में आयोजित किया जा चुका है. ये पहली बार है जब आईफा का आयोजन इंडिया में हुआ है.

Share Now

\