War Movie Review: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का शानदार एक्शन लेकिन कहानी में नहीं है दम
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' आखिरकार आज दर्शकों के लिए रिलीज हो गई है. इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार था. 'सुपर 30' से दर्शकों का दिल जीतने वाले ऋतिक की इस फिल्म से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. वहीं टाइगर के साथ उनके एक्शन पैक्ड अवतार को फैंस मिस नहीं करना चाहते और इसीलिए सिनेमाघरों में इसे पहले दिन काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिल रहा है.
War Movie Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर 'वॉर' (War) आज फैंस के बीच रिलीज कर दी गई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के काफी क्रेज देखने को मिला है और यही वजह है कि फिल्म के फर्स्ट डे-फर्स्ट शो के लिए जबरदस्त बुकिंग की गई. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के सिनेमाघरों में 'वॉर' के पहले दिन के शो के लिए बढ़िया रिस्पोंस रहा है. लेकिन क्या ये फिल्म अपनी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी? पढ़ें है इस फिल्म का ये रिव्यू.
फिल्म: वॉर
कास्ट: ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर, आशुतोष राणा और अनुप्रिया गोयनका
निर्देशक: सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand)
कहानी: फिल्म 'वॉर' कहानी है भारत के दो सैनिकों की जो देश को आतंकवाद से सुरक्षित रखने के लिए मिशन पर हैं और इसके लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार है. ऋतिक और टाइगर यहां वही दो आर्मी अफसर हैं. ऋतिक आतंकवादियों के खिलाफ मिशन को लीड कर रहे हैं वहीं टाइगर उनके सहयोगी हैं जो असल जिंदगी की तरह फिल्म में भी ऋतिक को गुरु मानते हैं. फिल्म की कहानी में ऐसे मोड़ आते हैं जब टाइगर को अपने गुरू यानी कि ऋतिक के खिलाफ हथियार उठाना पड़ता है और देश हित के लिए मिशन को वो संभालते हैं. इन दोनों ही अफसरों का उद्देश्य है विदेश में बैठे उस आतंकी को खत्म करना जो भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. फिल्म की कहानी में कई ट्वीस्ट और टर्न देखने को मिलता है. ऋतिक का किरदार कबीर और टाइगर का किरदार खालिद अपने मिशन को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं जिसके रास्ते में उनके कई बार धोखा भी मिलता है. लेकिन हर बॉलीवुड फिल्म की तरह यहां भी हैप्पी एंडिंग देखने को मिलती है.
अभिनय: वैसे तो ये फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ लीड एक्टर्स हैं लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं कि ऋतिक यहां असली हीरो हैं और बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं. ऋतिक अपनी एंट्री सीन से लेकर अंत के सीन्स तक दर्शकों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर श्रॉफ ने भी एक्शन और डांस के मामले में काफी बढ़िया काम किया है. लेकिन ऋतिक के आगे उनका मैजिक फीका पड़ता नजर आता है. फिल्म में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के सीन्स कम हैं लेकिन वो यहां काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपने किरदार के साथ न्याय करती दिख रही हैं. इसी के साथ आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) का किरदार दिलचस्प है. जिस तरह से वो अपने एक्सप्रेशन्स के साथ एक्ट करते हैं, ये काबिल-ए-तारीफ है.
म्यूजिक: फिल्म के लीड एक्टर्स ऋतिक और टाइगर, ये दोनों ही डांस के मामले में लाजवाब हैं और इसी के चलते विशाल-शेखकर (Vishal-Shekhkar) की म्यूजिकल जोड़ी ने फिल्म के गानों को इस तरह से कंपोज किया है जिसे सुनकर आपका भी थिरकने का मन करेगा. फिल्म के गानें 'जय जय शिव शंकर' और 'घुंघरू टूट गए' काफी मजेदार है. इसी के साथ फिल्म में एक्शन सीन्स पर बढ़िया बैकग्राउंड स्कोर सुनने को मिलता है. ऑवरआल फिल्म के म्यूजिक पर काफी बारीकी से काम किया गया है.
फाइनल टेक: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बेशक यहां दर्शकों का दिल जीतती नजर आती है. इसी के साथ फिल्म के एक्शन सीन्स और ऋतिक का स्क्रीन प्रेजेंस आपको काफी हद तक इम्प्रेस करेगा. फिल्म में धमाकेदार एक्शन दिखाया गया है और यही इसकी खासियत भी है. लेकिन फिल्म में कई कमियां भी देखने को मिलती है जिसके चलते ये कई जगहों पर कम पड़ती नजर आती है. फिल्म की कहानी में ट्वीस्ट और टर्न तो हैं लेकिन इसे और भी दिलचस्प बनाया जा सकता है. फिल्म की कहानी मानों कई पुराणी एक्शन फिल्म को जोड़कर बनाई हुई लगती है. यशराज फिल्म्स की इस फिल्म में सीन्स आपको अन्य एक्शन बेस्ड फिल्मों की याद दिलाएंगे. फिल्म का रन टाइम भी काफी ज्यादा है और इसे कट-शॉर्ट किया जा सकता था. फिल्म की कहानी में कई जगहों पर हमें कमी नजर आती है जिसके चलते आप एक वक्त के बाद बोर भी महसूस करेंगे. अगर आप ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के फैन हैं और एक्शन बेस्ड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपको ये जरूर पसंद आएगी. अन्यथा आपको इसकी कहानी में वो मनोरंजन नहीं मिलेगा जिसकी उम्मीद लेकर आप सिनेमाघर में जाएंगे.