PM मोदी का किरदार निभा रहे विवेक ओबेरॉय शूटिंग के दौरान हुए घायल, बहने लगा खून

नरेंद्र मोदी बायोपिक फिल्म पर काम कर रहे विवेक ओबेरॉय हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए

पीएम मोदी और विवेक ओबेरॉय (Photo Credits: PTI/Facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जीवन पर आधारित फिल्म 'नरेंद्र मोदी बायोपिक' (Narendra Modi Biopic) की काम शूटिंग का तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) पीएम मोदी (PM Modi) की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. अभी हाल ही में इस फिल्म के लिए विवेक टीम के साथ धराली स्थित कल्प केदार (Kalp Kedar Temple) मंदिर में पूजा अर्चना का एक सीन शूट कर रहे थे. मंदिर परिसर में काफी बर्फ जमा हुआ था और इस दौरान बर्फ में दबा एक नुकीला पत्थर विवेक को जा लगा. इसके चलते वो जख्मी हो गए और खून भी बहने लगा.

अमर उजाला की खबर के अनुसार, इस फिल्म के लोकल लाइन प्रोड्यूसर नितिन पुंडीर ने जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. जानकारी है कि फिल्म के अंतिम दृश्यों की शूटिंग करने के बाद और साथ ही मुंबई में एडिटिंग का काम पूरा होने पर इसे 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इसे पहले 27 मार्च को इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली व देहरादून में की गई जिसके बाद इसकी टीम अब उत्तरकाशी पहुंची. हर्षिल गांव में विवेक ओबेरॉय ने अपने पिता सुरेश ओबेरॉय के साथ शूटिंग की. सुरेश यहां मोदी के आध्यात्मिक गुरू दयानंद गिरी की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में नरेंद्र मोदी को गांव में बनी एक गुफा में ध्यान करते हुए दिखाया गया. इसी के साथ फिल्म में धराली गांव स्थित कल्प केदार मंदिर में पूजा अर्चना के सीन्स शूट किए गए. इसी के साथ अतिरिक्त हिमालय के प्राकृतिक सौंदर्य और वहां की लोकल लाइफ से जुड़े कई अन्य दृश्यों को शूट किया गया.

इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं और इसे संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी, 2019 में शुरू की गई.

Share Now

\