तनुश्री दत्ता के बचाव में उतरे विवेक ओबेरॉय, कहा- महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना हमारा फर्ज है

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते दोनों ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है.

विवेक ओबेरॉय और तनुश्री दत्ता (Photo Credits : Facebook and Yogen Shah)

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते दोनों ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने तनुश्री को सपोर्ट किया है. अर्जुन कपूर, कुनाल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना और परिणीति चोपड़ा जैसे सितारों ने तनुश्री का बचाव किया है. अब नए मामले में विवेक ओबेरॉय का भी बयान सामने आया है. एक इवेंट के दौरान जब विवेक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, " बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, चाहे फिल्म का स्पेस हो या ऑफिस का स्पेस हो, चाहे जर्नलिज्म का ऑफिस हो, वर्कप्लेस पर महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना हमारा फर्ज है."

विवेक ने यह भी कहा कि, " इंडस्ट्री में पॉवर का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. महिलाओं के लिए सम्मान और सुरक्षित महसूस करना काफी अहम होता है. हमें आजदी मिले हुए 70 साल हो चुके हैं लेकिन कुछ लड़कियों को अभी तक आजादी नहीं मिली हैं."

बता दें कि नाना पाटेकर ने कहा है कि वह 7 या 8 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह सारे सवालों का जवाब देंगे. इस वक्त वह 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में वह जैसलमेर गए हुए हैं. जैसे ही वह वापिस मुंबई आएंगे, वह इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे.

वहीं विवेक ओबेरॉय की बात करें तो इन दिनों वह रियलिटी शो ' इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' को जज कर रहे हैं. शो अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. फिनाले का प्रसारण इस रविवार को होगा.

Share Now

\