विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने शादी की दूसरी सालगिरह पर शेयर की ये रोमांटिक फोटो, कही दिल की बात
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में इस स्पेशल-डे पर इन दोनों ने एक दूसरे क साथ अपनी मोनोक्रोम फोटोज शेयर करके सालगिरह की बधाई दी है.
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर इन्होंने सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ अपनी मोनोक्रोम फोटोज शेयर करके एक दूसरे को शादी को मुबारकबाद दी और अपने दिल की बात कही. विराट और अनुष्का की ये फोटोज बेहद रोमांटिक है और हर कोई इसे पसंद कर रहा है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर आते ही छा गई हैं और ये तेजी से वायरल भी हो रही हैं. ये भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा मना रहे हैं शादी की दूसरी सालगिरह, देखें उनकी ड्रीम वेडिंग की ये स्पेशल Photos
विराट ने अनुष्का के माथे पर किस करते हुए अपनी एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "असल में सिर्फ प्यार है और कुछ नहीं और जब भगवान आपको आशीर्वाद के रूप में ऐसे इंसान का साथ देता है जो आपको हर दिन इसका एहसास कराता है, आपके भीतर बस एक भावना होती है और वो है कृतज्ञता की."
अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर विराट के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम करना मतलब भगवान का चेहरा देखना- Victor Hugo. प्रेम में ये बात होती है कि ये एक एहसास ही नहीं बल्कि इससे बढ़कर है. ये राह दिखाने वाला और हमरे सही मार्ग पर सच्चाई की ओर ले जाता है. मैं खुशनसीब हूं और धन्य हूं कि मैंने ऐसे व्यक्ति को पा लिया है."
ये भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का संग विराट कोहली ने बिताया क्वालिटी टाइम, देखें क्यूट तस्वीर
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर, 2017 में इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी. शादी के बाद से ये दोनों कई बार वेकेशन पर गए थे जिसकी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुईं.