विद्या बालन से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी ये एक्ट्रेस बहन, देखे उनका बोल्ड अवतार
हाल ही में आई मनोज वाजपेयी की चर्चित वेब सीरिज द फैमिली मैन में भी प्रियामणि ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. शो में उनके इस किरदार को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बॉलीवुड में विद्या बालन (Vidya Balan) का डंका किस तरह बोलता है ये बताने की जरूरत नहीं है. किरदार चाहे जैसा भी उसमें ढल जाना उन्हें बखूबी आता है. लेकिन आपको पता है कि विद्या बालन की तरह उनकी एक बहन भी है जो अपने अभिनय के दम पर कई यादगार रोल निभा चुकी हैं साथ ही नेशनल अवॉर्ड (National Award) तक अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं हॉटनेस के(Hotness) मामले में विद्या बालन की ये बहन उनसे जरा भी कम नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) की.
विद्या बालन की कजिन प्रियामणि साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) का बड़ा नाम है. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी फिल्मों में काम किया है. इतना ही नहीं साल 2006 में आई फिल्म 'पारुथिवीरन' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. आप भी देखिए प्रियामणि का हॉट अवतार.
प्रियामणि के करियर का शुरूआती दौर बहुत अच्छा नहीं था लेकिन उन्होंने हार मानी. आज के वक्त में प्रियामणि ने कई बड़े स्टार और डायरेक्टर के साथ काम कर चुकी हैं. हाल ही में आई मनोज वाजपेयी की चर्चित वेब सीरिज द फैमिली मैन में भी प्रियामणि ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. शो में उनके इस किरदार को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
प्रियामणि ने साल 2017 में मुस्तफा राज नाम के शख्स से शादी रचाई. शादी करने से पहले दोनों ने एक लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों की मुलाकात आईपीएल मुकाबलों के दौरान हुई थी.