सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन से देशभर में शोक की लहर पसर गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत देश के कई बड़े राजनेताओं और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके निधन पर आज विद्या बालन (Vidya Balan) ने भी शोक व्यक्त किया. मुंबई में अपनी आनेवाली फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) का प्रचार कर रहीं विद्या ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए बताया कि उनसे मिलकर वो काफी प्रभावित हुईं थी.
मीडिया से बातचीत के दौरान विद्या ने कहा, "सुषमा स्वराज जी बहुत ही कम उम्र में हमें छोड़ गईं. वो अभी 67 साल की ही थी. हालांकि मेरा उनसे कोई निजी संबंध नहीं था लेकिन एक बार मैं उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली थी और इतनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी को देखकर मैं भी अचंभित रह गईं थी. वो जिस तरह से हिंदी बोलती थी वो काबिल-ए-तारीफ थी."
ये भी पढ़ें: सुषमा स्वराज की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती हैं तापसी पन्नू, दिया ये बड़ा बयान
बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में विद्या अक्षय कुमार (Akshay Kumar), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) और साथ ही नित्या मेनन (Nithya Menen) के साथ नजर आएंगी. भारत के सफल मार्स मिशन (Mars Mission) की कहानी को दर्शानेवाली ये फिल्म महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को भी बढ़ावा देती है.
इस विषय पर बात करते हुए विद्या ने कहा, "आज इसरो (ISRO) में 40 प्रतिशत औरतें हैं जो एक बड़ा नंबर है. पहले इससे भी कम महिलाएं थी लेकिन अब ये बदलाव आ रहा है. आज लड़कियां उन सभी प्रोफेशन्स में आगे बढ़ रही हैं जहां वो पहले नहीं थी. महिलाएं अब आगे आने से संकोच नहीं करती हैं."
फिल्म 'मिशन मंगल' का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होने जा रही है.