उरी स्टार विक्की कौशल निभाएंगे सरदार उधम सिंह का किरदार, सामने आया FIRST LOOK

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब विक्की कौशल जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं

विक्की कौशल (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह (Udham Singh) पर आधारित फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म से आज विक्की का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें विक्की एक दम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अपने फर्स्ट लुक को विक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा, "जलियांवाला बाग में बुलेट होल्स में अपनी उंगलियां दौड़ा रहा हूं. मुझे शायद ही पता था कि एक दिन मैं इस पल को जीऊंगा और हमारे शहीद क्रांतिकारी के भीतर के गुस्से और पीड़ा को दर्शाऊंगा...सरदार उधम सिंह."

आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार (Shoojit Sircar) कर रहे हैं. फिल्म से अपने फर्स्ट लुक में विक्की इंटेंस लुक में ओवर कोट पहने नजर आए.

इस फिल्म में स्वतंत्रता संग्राम के उस अनसुने सेनानी की कहानी को बयां किया जाएगा जब अमृतसर (Amritsar) में जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) हत्याकांड के लिए पंजाब (प्री-इंडिपेंडेंस इंडिया) के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर Michael O' Dwyer का मर्डर कर दिया गया था.

Share Now

\