Omg: फिल्म ‘उरी’ से सेट से विक्की कौशल को लेकर आई ये बुरी खबर

‘उरी’ के लिए विक्की फिल्म की टीम के साथ सर्बिया में शूट कर रहे थे जब ये घटना हुई

विक्की कौशल (Photo Credits : Instagram)

फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाने को लेकर हर तरफ प्रशंसा बटोर रहे विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘उरी’ के लिए इसकी टीम के साथ ‘सर्बिया’ में शूट कर रहे थे. इसी दौरान फिल्म के सेट से विक्की को लेकर ये खबर सामने आई है. दरअसल, फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की को चोट लग गई. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए एक एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे जब उनके दाहिने बाजू में चोट लग गई.

विक्की फिलहाल अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते मुंबई लौट आए हैं. फिल्म को लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार, इस फिल्म के लिए विक्की कड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके कुछ सीन्स ऐसे हैं जिसके लिए उन्हें कई हैरतंगेज स्टंट्स करने हैं. ऐसे ही एक सीन को शूट करते समय वो चोटिल हो गए. डॉक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विक्की की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें चोटी लगी. फिलहाल उन्हें फिजियोथेरेपी सेशंस अटेंड करने की सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि जख्मी होने के बावजूद विक्की ने फिल्म की शूटिंग का काम जारी रखा. फिल्म की टीम से मिले योग्य सहकार्य के बाद इसके शूटिंग शेड्यूल को समय पर शुरू किया जा सका है. ‘उरी’ 29 सितंबर, 2016 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

इस फिल्म में विक्की के साथ ही यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना ने काम किया है. इसका निर्माण रोंनी स्क्रूवाला कर रहे हैं.

 

 

 

Share Now

\