हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप की खबर पर भड़की उर्वशी रौतेला, कहा- मुझे भी परिवार को जवाब देना पड़ता है

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर रिलेशनशिप की खबरें एक बार फिर मीडिया में तेजी से फैलने लगी. इस बात को लेकर उर्वशी बेहद नाराज हैं और उन्होंने मीडिया से अपील की है कि इस तरह की खबरों को बढ़ावा न दें. उर्वशी ने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है.

उर्वशी रौतेला और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिश्ते को लेकर कई तरह की खबरें सुनने को मिल चुकी हैं. अब एक बार फिर मीडिया में इनके रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस बात को लेकर अब उर्वशी नाराज हैं और उन्होंने हार्दिक के साथ अपने लिंक-अप की रिपोर्ट्स को गलत करार दिया है.

एक यूट्यूब चैनल ने हार्दिक और उर्वशी के कथित रिलेशनशिप (relationship) को लेकर वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर उर्वशी भड़क गईं. उन्होंने अपनी इंस्टा-स्टोरी पर उस वीडियो का स्क्रीन-शॉट शेयर करके लिखा, "यूट्यूब पर मौजूद तमाम मीडिया चैनलों से मेरा नम्र निवेदन है कि इस तरह की बकवास वीडियोज को अपलोड करना बंद करें क्योंकि मुझे भी अपने परिवार को जवाब देना पड़ता है और इन सबकी वजह से काफी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं."

उर्वशी रौतेला की इंस्टा-स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

उर्वशी ने इस पोस्ट के जरिए इस बात को साफ कर दिया है कि वो हार्दिक के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले मीडिया में हार्दिक और उर्वशी की नजदीकियों को लेकर कई तरह की खबरें सुनने को मिली. हालांकि इन दोनों ने ही कभी इस बता को स्वीकार नहीं किया.

Share Now

\