Uri: The Surgical Strike Quick Review: दिल दहला देगी 'उरी' की कहानी, भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाती है ये फिल्म

विक्की कौशल, परेश रावल और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का क्विक रिव्यू यहां पढ़ें

विक्की कौशल फिल्म 'उरी' के किरदार में (Photo Credit-File Photo)

विक्की कौशल, यामी गौतम और परेश रावल स्टारर फिल्म 'उरी' इस हफ्ते 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी को दर्शाती है. हम ने इस फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और आपके लिए खास इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं. फिल्म की कहानी को अलग-अलग चैप्टर्स में बांटा गया है. पहले पार्ट में दिखाया गया है कि किस तरह से भारतीय सेना की बस पर आतंकी हमला होता है. इस फिल्म में विक्की कौशल, मोहित रैना आर्मी अफसर की भूमिका में हैं.

फिल्म में दिखाया गया है कि भारत मे दिन ब दिन बढ़ते हुए आतंकी हमले से किस तरह देश और सरकार परेशान है. इसके बाद कहानी ने बताया गया है कि भारत सरकार अब आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला करती है और उरी में शहीद हुए सैनिकों का बदला लेने के लिए मास्टर प्लान बनाकर अपने मिशन को अंजाम देती है. फिल्म में इसके कलाकारों का काम बेहद जबरदस्त है.

‌ये फिल्म भारतीय सेना के जोश, जज्बे और बलिदान को बेहद शानदार तरीके से दर्शाती है. फिल्म के सीन आपके रोंगटे खड़े कर देंगे और इसी के साथ ये फिल्म आपके दिल को भी छू लेगी. फिल्म की स्टोरी सेटिंग, इसके एक्शन सीन्स पर उमदा तरीके से काम किया गया है, ये बात इस फिल्म को देखने के बाद साफ पता चलती है. हम जल्द ही आपके लिए इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे. तब तक बने रहें लेटेस्टली हिंदी के साथ.

Share Now

\