प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की देशभक्ति से पाकिस्तान पूरी तरह से चिढ़ा हुआ हैं. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) ने यूनिसेफ (UNICEF) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर के पद से हटाया जाए. हालांकि प्रियंका के खिलाफ पाकिस्तान की मांग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. कंगना रनौत और जावेद अख्तर जैसे सेलेब्स ने प्रियंका का सपोर्ट किया. ऐसे में अब यूएन ने इस पूरे मामले पर जवाब दिया हैं.
यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि जब यूनिसेफ गुडविल एम्बेसडर अपनी निजी राय रखते हैं तो उन्हें अपनी रुचि और चिंता करने वाले मुद्दों पर बोलने का पूरा अधिकार है. गुडविल एम्बेसडर के व्यक्तिगत विचार या काम यूनिसेफ के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'गुडविल ऐंबैसडर्स यूनिसेफ की ओर से जब बोलते हैं, तब हम उनसे यूनिसेफ के साक्ष्य आधारित निष्पक्ष पक्ष को रखने की अपेक्षा करते हैं.' यह भी पढ़े: कंगना रनौत के बाद जावेद अख्तर ने किया प्रियंका चोपड़ा को सपोर्ट, पाकिस्तान के लिए कह दी ऐसी बात
आपको बता दे कि कल जावेद अख्तर ने प्रियंका के मामले पर कहा था कि देश की नागरिक होने के नाते प्रियंका का जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) मुद्दे पर सरकार को सपोर्ट करना स्वाभाविक है. कोलकाता (Kolkata) में एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने पीटीआई से कहा, "यदि उनकी टिप्पणियों ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठान को नाराज किया है तो वे जो चाहें, वह कर सकते हैं. मैं प्रियंका चोपड़ा को निजी तौर पर जानता हूं. यह सुसंस्कृत, सभ्य और शिक्षित हैं और वह एक भारतीय हैं.”
दरअसल पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) की कार्रवाई का समर्थन करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 'जय हिंद' भी कहा था. हाल ही में एक इवेंट के दौरान इस बात को लेकर एक पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया था जिसका प्रियंका ने उन्हें जवाब भी दिया. जिसके बाद पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ (UNICEF) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को खत लिखकर प्रियंका को पद से हटाने की मांग की थी.