Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नायरा के डेथ सीन पर बोली शिवांगी जोशी, कहा- नहीं छोड़ रही हूं शो
नायरा की मौत की खबर सुनते ही नायरा के फैंस में दुःख की लहर छा गयी और सोशल मीडिया पर नायरा की वापसी की मांग करने लगे. अब शिवांगी के फैंस के लिए खुशखबर यह हैं की शिवांगी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया की वो ये शो नहीं छोड़ रही हैं.
स्टार प्लस (StarPlus) का सबसे पसंदिता शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले 11 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा हैं. शो की सबसे पसंदिता जोड़ी नायरा और कार्तिक की फैन फोल्लोइंग बेहद तगड़ी हैं. नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैंस के लिए तब झटका लगा जब नायरा के मौत का प्रोमो जारी कर दिया. नायरा की मौत की खबर सुनते ही नायरा के फैंस में दुःख की लहर छा गयी और सोशल मीडिया पर नायरा की वापसी की मांग करने लगे. अब शिवांगी के फैंस के लिए खुशखबर यह हैं की शिवांगी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए बताया की वो ये शो नहीं छोड़ रही हैं.
शिवांगी जोशी ने शो के डेथ सीक्वेंस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ई - टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान बताया, "शो से जुड़े जो भी अफवाए आ रही हैं उसे सुनकर मैं खुद शोक हूं. मैं अपने दर्शकों से कहना चाहती हूं की मैं यह शो नहीं छोड़ रही हूं. इस शो में इंट्रेस्टिंग ट्वीस्ट आनेवाला हैं. आप ऐसे ही शो पर प्यार बरसाते रहे. आप सभी को अगले 10 दिन में पता चल जाएगा की आगे क्या होनेवाला हैं." यह भी पढ़े: Divya Bhatnagar Dies: ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का हुआ निधन, कोरोना वायरस से थी संक्रमित
शिवांगी ने आगे बताते हुए कहा, " शो के सेट पर जब नायरा की डेथ सीक्वेंस की कहानी सूना रहे थे. तब मेरे साथ कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) भी मौजूद थे. कहानी सुनाते वक्त जब बताया गया की नायरा खाई में गिर जाती हैं वो सीन सुनकर मेरे आंखो से आंसू झलके. मेरे आंखों आंसू देखकर रंजन शशी सर ने पूछा की तुम क्यों रो रही हो ? मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था."
स्टार पल्स ने जो प्रोमो रिलीज किया हैं जिसमें कार्तिक नायरा का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. आसमान में नायरा की तस्वीर दिखाई हैं. उसे देखकर कार्तिक कहते हैं, " बारीश में भीगा मन सुखाना, आसुओं से प्यार लिखना, जोडके किसी को रखना, मन किसी का ना दुखाना, दूर हो चाहे बदन पर मन हमेशा साथ में रखना, सबकुछ तुमने सिखाया था नायरा पर अकेला रहना कौन सिखाएगा."