लॉकडाउन में खाना बनाकर बीवी दिव्यांका त्रिपाठी को इम्प्रेस कर रहे हैं विवेक दहिया

देशभर में चल रहे लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं और इस बीच अपना पसंदीदा काम कर समय बिता रहे हैं. अभिनेता विवेक दहिया भी इन दिनों 'शेफ विवेक दहिया' बन चुके हैं

विवेक दहिया (Photo Credits: Instagram)

देशभर में चल रहे लॉकडाउन में सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं और इस बीच अपना पसंदीदा काम कर समय बिता रहे हैं. अभिनेता विवेक दहिया (Vivek Dahiya) भी इन दिनों 'शेफ विवेक दहिया' बन चुके हैं. विवेक को खाना पकाना हमेशा से ही पसंद रहा है, लेकिन व्यस्त दिनचर्या और वक्त की कमी के चलते वह हाल के दिनों में रसोईघर में अपना ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए, लेकिन अब चूंकि लॉकडाउन के चलते वह पूरी तरह से अपने घर में हैं इसलिए खाना पकाने के अपने कौशल पर फिर से ध्यान दे रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर विवेक ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें खुद के लिए और उनकी पत्नी दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) के लिए खूब सारी सब्जियों के साथ ग्लूटन फ्री हेल्दी पास्ता बनाते देखा गया. विवेक ने इस डिश को हैशटैगपास्ताएहिंद का नाम दिया. यह भी पढ़े: Coronavirus Outbreak: बिग बॉस 13 कंटेस्टटेंट आरती सिंह लॉक डॉन में ऐसे बिता रही हैं वक्त, देखें ये मजेदार Photo

उनके साझा किए गए इस पोस्ट पर प्रशंसकों के तमाम कमेंट्स आए हैं, जिनमें से किसी ने लिखा है 'शानदार', तो किसी ने लिखा है कि 'यह देखने में काफी स्वादिष्ट लग रहा है.' कुछ ने तो उनसे इसकी रेसिपी तक शेयर करने को कहा. यह भी पढ़े:कोरोना वायरस के भय के बीच शिल्पा शेट्टी ने बेटे के साथ दिया फिट रहने का मंत्र, शेयर किया खास वीडियो

हाल ही दिनों में विवेक ने कहा था कि उन्हें हमेशा किसी नए चीज की तलाश रहती है और हेल्दी पकवानों को वह अपने कुछ अलग अंदाज में पकाना पसंद करते हैं.

Share Now

\