एक्टर मनीष गोयल शो 'क्राईम पेट्रोल दस्तक' में निभाएंगे पुलिस अधिकारी का किरदार

शॉ 'कसौटी जिंदगी की' (Kasautii Zindagii Kay) के जाने-माने अभिनेता मनीष गोयल (Manish Goel) टेलीविजन पर पहली बार पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे...

एक्टर मनीष गोयल (Photo Credit- Instagram)

मुंबई:  शॉ 'कसौटी जिंदगी के' (Kasautii Zindagii Kay) के जाने-माने अभिनेता मनीष गोयल (Manish Goel) टेलीविजन पर पहली बार पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे. इसे लेकर वह काफी खुश हैं. मनीष ने अपने बयान में कहा, "मैं शो 'क्राईम पेट्रोल दस्तक' (Crime Patrol Dastak) स्पेशल में पहली बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने जा रहा हूं. यह किरदार काफी मजबूत और प्रभावशाली है."

उन्होंने शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, "मेरे लिए वह लुक काफी आश्चर्यचकित करने वाला था, मुझे यह बहुत पसंद आया. मजेदार बात यह है कि ऑनस्क्रीन भी मेरा नाम मनीष है..मनीष सिन्हा." मनीष सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले एपिसोड की मेजबानी भी करेंगे.

Share Now

\