टीवी एक्टर धीरज धूपर का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, फैंस को अलर्ट करते हुए कही ये अहम बात

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर के सोशल मीडिया अकाउंट हैकर्स के जाल में फंस गया था. उन्होंने बताया कि न सिर्फ उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्कि उनका फेसबुक अकाउंट और पेज भी हैक कर लिया गया था.

धीरज धूपर (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) फेम धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के सोशल मीडिया अकाउंट हैकर्स के जाल में फंस गया था. उन्होंने बताया कि न सिर्फ उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर बल्कि उनका फेसबुक अकाउंट और पेज भी हैक (Hack) कर लिया गया था. इसे लेकर उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है. सीरियल 'कुंडली भाग्य' में मुख्य किरदार निभाने वाले धीरज का काफी फैंस और फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उन्होंने अब अपने फैंस को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

धीरज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "हेलो दोस्तों, ध्यान दें कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट,फेसबुक अकाउंट और पेज भी हैक कर लिया गया है. हमने फेसबुक में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद ओने अकाउंट को रिकवर किया है. मेरे बारे में अनचाहे मैसेजेस और स्क्रीन शॉट्स को नजर अंदाज करें. मुझे ये भी पता चला है कि मेरे एक फैन क्लब का पेज भी हैक हुआ है. सभी से निवेदन है कि इस बात का संज्ञान लें."

ये भी पढ़ें:  निर्देशक अली अब्बास जफर के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर हैकर्स ने किया हमला

आपको बता दें कि धीरज ने एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) से शादी की है. उन्होंने टीवी शो .मात पिता के चरणों में स्वर्ग' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो 'ससुराल सिमर का', 'कुमकुम भाग्य' समेत अन्य कई शोज का हिस्सा रहे हैं.

Share Now

\