Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा डेथ मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शीजान खान को अदालत से जेल में बाल न कटवाने की अनुमति मिल गई है. न्यायिक हिरासत में पहुंचने के बाद शीजान ने अदालत से अपने बाल न कटवाने की अनुमति मांगी थी. शीजान खान ने एक आवेदन में कहा था कि जिस टीवी धारावाहिक में वह काम कर रहा है, उसमें अपनी भूमिका के मुताबिक बने रहने के लिए अपने बाल नहीं कटवाना चाहता. Tunisha Sharma Death Case: Sheezaan Khan के वकील ने तुनिषा के मैनेजर पर लगाए आरोप, बोले - तुनिषा की मां से अधिक पावन मिश्रा ने लगाए आरोप
हालांकि इस मामले में जेल अधिकारियों ने अदालत को बताया था कि जेल नियमों के अनुसार सिर्फ सिख कैदियों को बाल न कटवाने की छूट दी जाती है, लेकिन प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट एस.जी.हरगुडे ने ठाणे सेंट्रल जेल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीजान को बाल कटवाने के लिए बाध्य न किया जाए. हालांकि इस रियायत के बाद तनिषा की मां ने भी नाराजगी जाहिर की थी.
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद तुनिषा की मां ने शीजान खान पर आरोप लगाए थे कि शीजान ने उनरी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया है. जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. Tunisha Sharma Birth Anniversary : तुनिषा शर्मा की खूबसूरती पर फिदा थे फैंस, यकीन न आए तो खुद देखें ये हसीन Photos