नहीं रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉक्टर हंसराज हाथी, हार्ट अटैक से मौत
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डाक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है.
मुंबई: सब टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के डाक्टर हंसराज हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई है.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अलावा कवी कुमार आजाद को 2000 में आई फिल्म 'मेला' में भी देखा गया था. उनको कविताएं लिखने का काफी शौक था. काफी समय से उन्हें कई बीमारियों की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस कारण शो में भी उन्हें निर्मल सोनी ने रीप्लेस कर दिया था.
डॉक्टर हाथी के बारे में बताया जाता है कि उन्हें बचपन से ही एक्टर बनने का शौक था. लेकिन परिवार वाले उनके इस फैसले से नाराज थे. एक्टर बनने की चाहत ने उन्हें मुंबई खीच लगाया. डॉक्टर हाथी बताते है कि शुरूआती दौर में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. जिसके बाद उन्हें एक दिन प्रोडक्शन हाउस से एक्टिंग के लिए फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि आपको मेरे बॉस ने बुलाया है तुम मिलाने आ जाओ. जहा जाने के बाद उनकी किस्मत चमक गई. और आज एक दिन ऐसा आ गया है जब भारत का शायद ही ऐसा कोई घर हो जो डॉक्टर हाथी को नहीं पहचानता हो.