Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता के नट्टू काका हुए अस्पताल में भर्ती, होगी सर्जरी

जानकारी के मुताबिक घनश्याम नायक गर्दन में तकलीफ के चलते परेशान चल रहें थे. जिसके बाद उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई. जिसके चलते उन्हें अस्पताल भी भर्ती कराया गया है. 7 सितंबर को उनकी सर्जरी कराई जाएगी.

घनश्याम नायक (Image Credit: Twitter)

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak) को लेकर एक चिंता वाली खबर सामने आई है. दरअसल नट्टू काका की तबीयत पिछले कुछ दिन से अच्छी नहीं चल रही थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घनश्याम नायक गर्दन में तकलीफ के चलते परेशान चल रहें थे. जिसके बाद उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई. जिसके चलते उन्हें अस्पताल भी भर्ती कराया गया है. 7 सितंबर को उनकी सर्जरी कराई जाएगी.

ऐसे में अब अस्पताल में इलाज कराने के बाद जब नट्टू काका पूरी तरह ठीक हो जाएंगे तभी वो काम पर लौटेंगे. ऐसे में उन्हें सेट पर लौटने में कई दिन लग सकते हैं. यह भी पढ़े: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग हुई शुरू, प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा-हमारी टीम के लिए प्रार्थना करें

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग के परमिशन तो दी लेकिन गाइडलाइन्स के मुताबिक 65 साल से अधिक उम्र के लोग शूटिंग नहीं कर पाएंगे. जिसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस फैसले को खारिज कर दिया. जिसके बाद से घनश्याम नायक के शो में लौटने की राह देखी जा रही थी. लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार और बढ़ गया है.

Share Now

\