Chashni: दो बहनों की कहानी पर बेस्ड Star Plus ला रहा है 'चाशनी', शो में दिखेंगे कई सारे ट्विस्ट और टर्न

स्टार प्लस का दावा है कि चाशनी भारतीय टेलीविजन पर अब तक का सबसे मसालेदार शो होने वाला है. स्क्रीन पर रिश्तों के एक बिग मिक्स को पेश करते हुए, यह शो दो बहनों, चांदनी और रोशनी के बीच एक असामान्य और उलझे हुए बंधन पर आधारित होगा.

स्टार प्लस (Photo Credits: Instagram)

Chashni: स्टार प्लस ने हमेशा अपने दर्शकों को कुछ बेहद दिलचस्प शोज के साथ शानदार तोहफा दिया है.  फिर चाहें वो स्टार प्लस का सालों पुरना कहानी घर घर की हो जो आज भी लोगों की यादों में बसा है या फिर इन दिनों चैनल पर टेलिकास्ट होने वाले शोज अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, तेरी मेरी डोरियां, इमली, ये है चाहतें, रज्जो और फालतू हो जो सभी को एंटरनेट कर रहा है. अब स्टार प्लस दो बहनों की कहानी पर आधारित शो चाशनी ला रहा है.

स्टार प्लस का दावा है कि चाशनी भारतीय टेलीविजन पर अब तक का सबसे मसालेदार शो होने वाला है. स्क्रीन पर रिश्तों के एक बिग मिक्स को पेश करते हुए, यह शो दो बहनों, चांदनी और रोशनी के बीच एक असामान्य और उलझे हुए बंधन पर आधारित होगा. इस नए शो के साथ स्टार प्लस एक नई और मसालेदार कहानी के साथ भारतीय टेलीविजन में अपना लेवल और बढ़ाएगा.

दो बहनों पर बेस्ड इस शो बाद में ये बहनें सास-बहू बन जाती है. बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरपूर, स्टार प्लस दर्शकों के लिए एक नई कहानी लाने वाला है. चाशनी में अमनदीप सिद्धू और सृष्टि सिंह मुख्य भूमिका में हैं. शो का निर्माण संदीप सिकंद के सोल प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है.

Share Now

\