DD नेशनल पर लोकप्रिय धारावाहिक 'श्रीकृष्णा' रविवार से होगा प्रसारित, रात नौ बजे होगा प्रसारण
लॉकडाउन के दौरान घरों में समय बिता रही देश की जनता अब एक और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक देख सकेगी. दूरदर्शन नेशनल चैनल (Doordarshan National) पर अब तीन मई से श्रीकृष्णा का प्रसारण शुरू होगा.
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान घरों में समय बिता रही देश की जनता अब एक और लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक देख सकेगी. दूरदर्शन नेशनल चैनल (Doordarshan National) पर अब तीन मई से श्रीकृष्णा (Shri Krishna) का प्रसारण शुरू होगा. श्री कृष्ण की महिमा पर आधारित इस धारावाहिक का प्रसारण रोज रात नौ बजे से होगा. यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.
उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, " कल, रविवार 3 मईए से रोज रात 9 बजे देखें. भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा.श्री कृष्णा, केवल डीडी नेशनल चैनल पर! जरूर देखें." दरअसल, रामायण और उत्तर रामायण के दोबारा प्रसारण के बाद अब श्री कृष्णा धारावाहिक भी दिखाने का निर्णय दूरदर्शन ने लिया है.
खास बात है कि इस प्रसिद्ध धारावाहिक का निर्माण भी रामायण बनाने वाले निर्देशक रामानंद सागर ने किया था. रामानंद सागर के टीवी सीरियल श्रीकृष्णा में सर्वदमन डी बनर्जी ने भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों के बीच पहचान बनाई थी.