Sri Krishna on Doordarshan On Air Time & Schedule: दूरदर्शन पर एक के बाद एक कई पॉपुलर शोज की वापसी होती देखी गई. अब खबर आई है कि टीवी शो 'श्री कृष्णा' भी दूरदर्शन (Doordarshan) पर लौटने जा रहा है. आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए इसके प्रसारण का समय बताया है. उन्होंने बताया कि इस शो को 3 मई से रात 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाएगा.
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा, "कल, रविवार 3 मई, से रोज रात 9 बजे देखें - भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा - "श्री कृष्णा", केवल डीडी नेशनल चैनल पर! जरूर देखे।" ये भी पढ़ें: रामानंद सागर द्वारा निर्मित ‘रामायण’ ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा देखा जाने वाला बना धारावाहिक
कल, रविवार 3 मई, से रोज रात 9 बजे देखें - भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा - "श्री कृष्णा", केवल @DDNational चैनल पर! जरूर देखे।@PIB_India @PIBHindi @PMOIndia @DDNewsHindi @BJP4India @BJP4Maharashtra
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 2, 2020
गौरतलब है कि रामायण (Ramayan) और महाभारत (Mahabharat) जैसे पॉपुलर टीवी शोज के बाद अब श्री कृष्णा की भी टीवी पर वापसी की जा रही है. इतना ही नहीं, इन शोज को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है.
दूरदर्शन ने ट्वीट करते हुए बताया कि 16 अप्रैल को रामायण 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया है. ये भी पढ़ें: Shri Krishna Returns: दर्शकों का मार्ग दर्शन करने लौट रहे हैं श्री कृष्णा, दूरदर्शन ने की टीवी शो के वापसी की घोषणा
अब दर्शकों को भी उस पल का इंतजार है जब श्री कृष्णा के उपदेश उन्हें इस शो के माध्यम से टीवी पर देखने को मिलेगा.