बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अपनी बातों को बेबाकी से लोगों के सामने रखने के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा इमरान खान (Imran Khan) दिए गए एक बयान को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की तथा उनपर तंज भी कसा. बलात्कार के बढ़ते मामलों को लेकर इमरान खान के एक स्टेटमेंट को न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्विटर पर शेयर किया था जिसे पढ़कर सिद्धार्थ काफी नाराज हो उठे.
बताया गया कि इमरान खान ने अपने बयान में कहा है कि महिलाओं के कपड़े पहने के तरीकों बलात्कार के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में ऐसा करने की इच्छा शक्ति नहीं होगी लेकिन अगर आप अश्लीलता बढ़ाते रहोगे तो इसके परिणाम जरूर होंगे.
Prime Minister Imran Khan of Pakistan blamed a rise in rape cases on how women dressed. "Not every man has willpower. If you keep on increasing vulgarity, it will have consequences,” he said. https://t.co/0yYNkWYofj
— The New York Times (@nytimes) April 8, 2021
ये बयान पढ़ने के बाद इसपर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, "वाह रे वाह दुनिया वालों, अगर ऐसा ही है तो फिर जिन मर्दों में विल पॉवर की कमी है उन्हें नपुंसक ही बना दिया जाना चाहिए."
He is being misquoted he never said that!
Even he passed a bill for chemical castration of rapists.
— Sikander Asif 🇵🇰 (@SikanderAsif11) April 9, 2021
सिद्धार्थ के इस बयां को पढ़ने के बाद एक यूजर ने कहा कि इमरान खान के बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है और उन्होंने ऐसा बिलकुल भी नहीं कहा है. इसपर सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए लिखा, "बेहतर है कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा भाई...लेकिन उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स को अदालत में घसीटना चाहिए क्योंकि ये हास्यास्पद है और साथ हो उनके और राष्ट्र के लिए नुकसानदेह भी है."