Khatron Ke Khiladi 11 Latest Promo: टास्क देखकर श्वेता तिवारी का हाल हुआ बेहाल, रोते हुए वीडियो आया सामने

शो का एक प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं. इस बार शो में टास्क कितने खतरनाक होने जा रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टास्क देखकर स्वेता रोने लगती हैं और रोहित से कहती है कि वो ये टास्क नहीं कर सकती हैं.

Khatron Ke Khiladi 11 Latest Promo: टास्क देखकर श्वेता तिवारी का हाल हुआ बेहाल, रोते हुए वीडियो आया सामने
स्वेता तिवारी (Image Credit: Instagram)

रोहित शेट्टी के रियल्टी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) का सीजन शूट हो चुका है. जिसके बाद सभी कंटेस्टेंटस अपने अपने घर लौट चुके हैं. इस बार के शो में कई बड़े नाम अपना दम खम दिखाते दिखाई देंगे. जिसमें स्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला जैसे कई नाम इस शो का हिस्सा हैं. ऐसे में शो का एक प्रोमो सामने आ चुका है. जिसमें श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं. इस बार शो में टास्क कितने खतरनाक होने जा रहे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टास्क देखकर स्वेता रोने लगती हैं और रोहित से कहती है कि वो ये टास्क नहीं कर सकती हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए चैनल ने लिखा कि रील लाइफ में जो है डेयरिंग, उसके रियल लाइफ में अब लगेगा डर का तड़का. स्वेता तिवारी का एक लग अंदाज खतरों के खिलाड़ी 11 में. आ रहा है जल्द सिर्फ कलर्स पर.

आपको बता दे कि इस सीजन में स्वेता संग राहुल वैद्य, अर्जुन बिजलानी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, आस्था गिल, सौरभ राज जैन, महक चहल, अनुष्का सेन, सना मकबूल, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह और वरुण सूद नजर आयेंगे. वैसे आपको बता दे कि कुछ दिन पहले राखी सावंत ने दावा किया था कि इस बार का सीजन अर्जुन बिजलानी ने जीता है.


\